चंडीगढ़ के 25 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; छुट्टी कर घर भेजे गए बच्चे, पुलिस और बम स्क्वायड का सर्च ऑपरेशन

Chandigarh Schools Bomb Threat

Chandigarh Schools Bomb Threat Police Bomb Squad Team on The Spot

Chandigarh Schools Bomb Threat: चंडीगढ़ में आज बुधवार को 25 से ज्यादा अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं बम की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में डीएसपी-एसपी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के साथ तत्परता से स्कूलों को खाली कराते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस भी मौजूद रहीं। अब तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बम या कुछ भी संदिग्ध बमनुमा जैसी चीज नहीं मिली है।

छुट्टी कर घर भेजे गए बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार, बम की धमकी पाने वाले स्कूलों में सरकारी और निजी दोनों स्तर के स्कूल शामिल हैं। शहर के चितकारा स्कूल, सेक्टर-16, 35, 19 के सरकारी स्कूल, सेक्टर 45 में सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर 7 केवी डीएवी स्कूल, सेक्टर 47 मॉडल स्कूल और सेक्टर 22 मॉडल स्कूल, रिहान इंटरनेशनल स्कूल, विवेक हाई स्कूल सेक्टर-38 जैसे कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद कुछ स्कूलों में छुट्टी भी कर दी गई और बच्चे वापस घर भेज दिए गए। स्कूलों से छुट्टी की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन भी हड़बड़ाहट में स्कूल पहुंचते देखे गए। बम की सूचना से परिजनों में चिंता की लहर दौड़ गई थी।

Chandigarh Schools Bomb Threat Police Bomb Squad Team on The Spot

ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह ईमेल के जरिए एक के बाद एक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद स्कूलों ने फौरन इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और आगे की कार्रवाई की गई। धमकी मिलने के बाद यहां मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। पुलिस द्वारा मौके पर सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए और स्कूलों को खाली कराया गया। स्कूल के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बम की तलाश के लिए चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई। इस दौरान मौके पर दहशत का माहौल बना रहा।

Chandigarh Schools Bomb Threat Police Bomb Squad Team on The Spot

पैनिक न हों पेरेंट्स और शहर के स्कूल

स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप के माहौल को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पैनिक न होने की अपील की गई है। चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा है, ''चंडीगढ़ के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं, इस बारे में पेरेंट्स और शहर के स्कूल हड़बड़ाहट पैदा न करें और रिक्वेस्ट है की वे शांति बनाए रखें। DC ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, सभी इमरजेंसी के लिए तैयार है, और लोगों की भलाई के लिए कमिटेड है। लोग अफवाहों से बचें और सिर्फ़ ऑफिशियल अपडेट पर भरोसा करें।''

Chandigarh Schools Bomb Threat

धमकी देने वाला कौन?

आशंका यही जताई जा रही है कि यह धमकी दहशत फैलाने के लिए यह किसी की जानबूझकर की शरारत या साजिश हो सकती है। लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जरूरी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की हर एंगल से जांच जारी है। पुलिस अब यह जान रही है कि धमकी देने वाला कौन है? पुलिस अपनी तरफ से अपनी पूरी जांच और छानबीन के बाद ही राहत की सांस लेगी। वहीं इस धमकी के बाद चंडीगढ़ में अलर्ट जारी है और स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।

चंडीगढ़ जिला अदालत को मिल चुकी धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में 26 दिसंबर 2025 को चंडीगढ़ जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन सर्च ऑपरेशन में कोई भी बम नहीं मिला। मतलब बम की धमकी झूठी और मात्र अफवाह साबित हुई. वहीं केवल जिला अदालत ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट, हरियाणा सचिवालय, हरियाणा सीएम आवास को भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बनता रहा और हर बार पुलिस टीम और बम स्क्वायड ने गहन सर्च ऑपरेशन चला छानबीन की कार्रवाई भी की। हालांकि, बार-बार बम होने की सूचना अफवाह ही साबित हुई.

23 दिसंबर को पटियाला के स्कूलों को धमकी मिली

ज्ञात रहे कि हाल ही में 23 दिसंबर को पटियाला के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पटियाला पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और आगे की कार्रवाई की गई थी. धमकी के बाद पटियाला पुलिस, बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर मौजूद रही और स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की गई। हालांकि छानबीन में कहीं भी बम या कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। जिसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली थी।

15 दिसंबर को जालंधर के स्कूलों को मिली धमकी

इससे पहले पंजाब के जालंधर में स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। स्कूलों को आनन-फानन में खाली कराया गया था। उस समय यहां के स्कूलों में बच्चों की भी मौजूदगी थी। धमकी के बाद बच्चों की छुट्टी कर उन्हें घर भेजा गया था। वहीं धमकी के बाद जालंधर पुलिस, बम स्क्वायड ने स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की गई थी। तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई थी। हालांकि स्कूलों की छानबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को मिली धमकी

जालंधर से पहले 12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद सभी स्कूलों में छुट्टी कर बच्चे घर भेज दिए गए थे। वहीं अमृतसर पुलिस, बम स्क्वायड की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। मालूम रहे कि पंजाब का अमृतसर पाकिस्तान के साथ लगा एक सीमावर्ती इलाका है और इस लिहाज से यहां की सुरक्षा बेहद संवेदनशील हो जाती है। यहां लगातार पाकिस्तानी साजिश का खतरा मंडराता रहता है। इसीलिए इस धमकी को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग थी।

बढ़ रहा है धमकियों का सिलसिला

बता दें कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों, मॉल, क्लब, होटलों में भी बम रखे जाने की धमकी दी जा चुकी है। जिसके बा हड़कंप मच गया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की थी लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया मतलब हर बार पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूलों की तलाशी लेती है और बाद में धमकी अफवाह घोषित होती है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह धमकी देने वालों का कोई पक्का इलाज करना चाहिए।