Mohammed Siraj ने बैक-टू-बैक विकेट लेकर मचाया कोहराम, स्टोक्स तो गोल्डन डक पर आउट

Siraj Takes 2 Wickets In 2 Ball
बर्मिंघम: Siraj Takes 2 Wickets In 2 Ball: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में आज यानी 4 जुलाई (शुक्रवार) को तीसरे दिन का खेल मैदान पर खेला जा रहा है. तीसरे दिन की शुरुआत में ही भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धमाल मचा दिया.
मोहम्मद सिराज ने मचाया धमाल
इस मैच में भारत को अपनी स्थिति तीसरे दिन इंग्लैंड के सामने और मजबूत बनाने के लिए जो रूट, हैरी ब्रुक और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट जल्दी चाहिए थे. क्योंकि ये खिलाड़ी भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. लेकिन सिराज ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से तीसरे दिन के दूसरे ओवर में ही गेंद के साथ तबाही मचा दी.
सिराज ने तीसरे दिन के अपने पहले ओवर में लगातार दो बॉल में दो खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. सिराज ने ओवर की तीसरी बॉल पर जो रूट (22) और चौथी बॉल पर बेन स्टोक्स (0) को पवेलियन भेज दिया. इन दिनों ही खिलाड़ियों के कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने पकड़े.
सिराज अब तक मैच में 3 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने दूसरे दिन जैक क्रॉली (19) को भी करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया था. इन दोनो विकेट से साथ ही भारत ने इंग्लैंड का स्कोर 85 पर पांच कर दिया. इस समय इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
आकाशदीप ने दूसरे दिन किया था कमाल
इससे पहले इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में आकाशदीप ने इंग्लैंड को लगातार दो बॉल पर दो झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया था. आकाशदीप ने बेन डकेट (0) और ओली पोप (0) को पवेलियन भेजा था. डकेट शुभमन गिल को जबकि पोप केएल राहुल को कैच थमा बैठे थे.
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 10 विकेट खोकर 151 ओवर में 587 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 387 बॉल में 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रनों की शानदार पारी खेली.
भारत के लिए शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87, रविंद्र जडेजा ने 89 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 और करुण नायर ने 31 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 3 विकेट लिए, जबकि जोश टंग और क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट चटकाए. बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जो रूट ने 1-1 विकेट हासिल किया.