Sonipat Scorpio-Truck Accident: हरियाणा के सोनीपत में हादसा; हाईवे पर ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर, 3 दोस्तों की मौत

हरियाणा के सोनीपत में भयानक हादसा; हाईवे पर ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर, भीषण आग लगी, 3 दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

Haryana Sonipat Scorpio-Truck Accident 3 Friends Died One Critical Condition

Haryana Sonipat Scorpio-Truck Accident 3 Friends Died One Critical Condition

Sonipat Scorpio Truck Accident: हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर बीती रात एक भयानक हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, ट्रक से टकराते ही स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

मुरथल में खाना खाने आए थे

बताया जाता है कि, ये चारो युवक आपस में दोस्त थे और उत्तर प्रदेश के बागपत और बिनौली से सोनीपत मुरथल में किसी मशहूर ढाबे पर खाना खाने आए हुए थे. खाना खाकर जब ये लौट रहे थे तो इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक से अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक के साथ सामने से टकरा गई। वहीं जब यह हादसा हुआ तो हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी। जैसे कोई धमाका हुआ हो। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। हादसे के चलते काफी देर तक हाईवे पर ट्रैफिक रुका रहा।

पुलिस ने परिवारों को सूचना दी

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य किया लेकिन स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 3 दोस्तों को बचाया नहीं जा सका। वहीं जिंदा बचे एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसका इलाज अभी जारी है। वहीं पुलिस ने सभी की पहचान करते हुए इनके परिवारों को सूचना दे दी है। इसके साथ ही पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है। इस हादसे में किसकी गलती रही, यह पता लगाया जा रहा है। हालांकि, शुरुवाती अंदेशा स्कॉर्पियो गाड़ी के अनियंत्रित होने का है।

सगे फूफा के प्यार में पत्नी ने पति की हत्या करवाई; सुपारी देकर शूटर हायर किए, लोकेशन भेज रही थी, 45 दिन पहले ही हुई थी शादी