जारी हुआ CUET UG का रिज़ल्ट, जानें किसने किया टॉप?
BREAKING
ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस

जारी हुआ CUET UG का रिज़ल्ट, जानें किसने किया टॉप?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET-UG) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

 

cuet result 2025: यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET UG की परीक्षा कराई जाती है जिसके मार्क्स के आधार पर बच्चों का अच्छे यूनिवर्सिटी में दाखिला होता है। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET-UG) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है। उम्मीदवार स्ट्रीम के साथ-साथ विषय-वार टॉपर्स लिस्ट और अपनी एआईआर रैंक भी चेक कर सकते हैं।

 

कब हुई थी परीक्षा?

यह परीक्षा 12वीं पास बच्चों के लिए आयोजित करवाई जाती है ताकि इसमें प्राप्त रैंक के अनुसार बच्चों को उनका पसंदीदा कॉलेज या यूनिवर्सिटी मिल सके। सरकार के द्वारा पिछले कुछ सालों से या परीक्षा करवाना एक बेहद ही अच्छा कदम है। आपको बता दे की 2025 में यह परीक्षा 13 मई से लेकर 03 जून तक देश के 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों में किया गया था। साथ ही एनटीए की ओर से 17 जून को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर-की और फाइल आसंर-की 01 जुलाई को जारी की गई थी।

केवल एक बच्चे ने प्राप्त किया 100% अंक

अब चुकी इस परीक्षा में लाखों बच्चे हर साल बैठते हैं तो कई बार पूरा स्कोर करना मुश्किल हो जाता है। बता दें कि एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में केवल एक उम्मीदवार ने अपने द्वारा चुने गए पांच विषयों में से चार विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसके अलावा, 17 उम्मीदवारों ने तीन विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 150 अभ्यर्थियों ने अपने द्वारा चुने गए विषयों में से दो विषय में 100 प्रतिशत प्राप्त किए और 2679 अभ्यर्थियों ने अपने चुने हुए विषयों में से किसी एक विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कैसे करे रिजल्ट चेक?

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर जाए.
  • इसके बाद सामने दिख रहे CUET UG परिणाम 2025 विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें|
  • CUET UG स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।