शेफाली जरीवाला की मौत के बाद, 'कांटा लगा' का नहीं बनेगा सीक्वल, गाने के मेकर्स ने किया ऐलान

Kaanta Laga Shefali Jariwala

Kaanta Laga Shefali Jariwala

हैदराबाद: Kaanta Laga Shefali Jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का हाल ही में हार्ट अटैक से निधन हो गया. एक्ट्रेस की उम्र महज 42 साल थीं. शेफाली बेहद सुंदर और फिट थीं. वह रोजाना योग और एक्सरसाइज करती थीं. अब एक्ट्रेस को लेकर उनके पॉपुलर सॉन्ग कांटा लगा के मेकर्स ने बड़ा एलान किया है. सॉन्ग कांटा लगा के मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर आकर एलान किया है कि अब सॉन्ग कांटा लगा का सीक्वल कभी भी नहीं बनेगा. मेकर्स ने इसकी वजह भी बताई है.

अब नहीं बनेगा कांटा लगा का सीक्वल

राधिका राव और विनय सप्रू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शेफाली जरीवाला की सॉन्ग कांटा लगा का पोस्टर है. इस पोस्ट के कैप्शन में गाने के मेकर्स ने लिखा है, 'बीते दिन शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट थी, वहां उन्हें अंतिम विदाई दी, हमारा पहला फोटो सेशन, कांटा लगा, इन्ले कार्ड, आपने हमेशा कहा कि आप मरते दम तक कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर रहना चाहती हैं, तो हमनें कभी इसकी सीक्वल नहीं बनाया, और अब ना हम बनाएंगे, हम कांटा लगा से हमेशा के लिए रिटायरमेंट ले रहे हैं, यह गाना आपका था और हमेशा आपका रहेगा, आपकी आत्मा को शांति मिले शेफाली'.

कैसे हुई कांटा लगा गर्ल की मौत?

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की मौत वो दवाइयां बताई जा रही है, जिसमें वह एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. जिस दिन एक्ट्रेस का निधन हुआ, उस दिन उनका व्रत था और वह खाली पेट ही यह सब दवाइयां ले रही थीं. बता दें, सॉन्ग कांटा लगा साल 2002 में रिलीज हुआ था, जो फिल्म समाधि (1972) का गाना है, इस गाने में आशा पारेख को देखा गया था.