Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा; बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी में सरकार
BREAKING
हैवानियत! गुरुग्राम में महिला टीचर से गैंगरेप; दोस्त ने खुद रेप कर अपने दोस्तों से रेप कराया, 4 युवकों ने दरिंदगी की, सभी गिरफ्तार ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा; बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी में सरकार, SGPC ने दिया ये बड़ा बयान

Punjab Assembly Special Session 2025 Beadbi Kanoon News Update

Punjab Assembly Special Session 2025 Beadbi Kanoon News Update

Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब सरकार ने 10–11 जुलाई 2025 को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। वहीं सत्र से पहले सरकार की अहम कैबिनेट बैठक भी आयोजित की जाएगी। वहीं यह जानकारी मिल रही है कि पंजाब के लिए यह विधानसभा स्पेशल सेशन ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि भगवंत मान की सरकार इस विशेष सत्र में बेअदबी के खिलाफ बिल लाने और कानून बनाने की तैयारी में है।

ज्ञात रहे कि लंबे समय से पंजाब में बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने की मांग होती रही है। यानि बेअदबी के खिलाफ लंबे समय से यह कानून प्रतीक्षित है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि मान सरकार पंजाब के लोगों की मांग को पूरा करेगी। सीएम भगवंत मान ने खुद पिछले दिनों बेअदबी के खिलाफ कानून बनाए जाने की बात कही थी। जिससे यह माना जाना लगा था कि बेअदबी के मामलों को लेकर सरकार गंभीर है।

 

SGPC ने दिया ये बड़ा बयान

विधानसभा के विशेष सत्र में बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने को लेकर SGPC का भी बयान सामने आया है। SGPC का कहना है कि, इस मामले में अगर सरकार की अच्छी मंशा है और वह कानून बना रही है तो हम सरकार की तारीफ करेंगे। लेकिन पिछली सरकनों ने भी बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने को लेकर कई वादे किए मगर किया कुछ नहीं गया। SGPC ने कहा कि, धार्मिक ग्रंथ सबके साझे होते हैं। किसी भी हाल में बेअदबी के मामलों को पूरी तरह से रोका जाना चाहिए।