BREAKING
ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को प्राइवेट लंच पर बुलाया; व्हाइट हाउस के बंद कमरे में दोनों के बीच बैठक, भारत को आखिर क्या संकेत?

आगरा में दिल दहला देने वाली वारदात- दीपावली पर गायब हुई बालिका की हत्या, बोरे में मिला शव

8 Year Old gGirl Murdered in Agra

8 Year Old gGirl Murdered in Agra

आगरा: 8 Year Old gGirl Murdered in Agra: जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम की हत्या से सनसनी फैल गई. मासूम गुरुवार शाम घर से लापता हुई थी. उसकी तलाश में रातभर परिवार भटकते रहे. शुक्रवार सुबह उसकी लाश नहर किनारे बोरे में मिली तो घर में कोहराम मच गया. बच्ची की बेहरमी से हत्या करके शव बोरे में बंद करके नहर पर फेंका गया था. सूचना पर मलपुरा थाना पुलिस पहुंच गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने इसको लेकर हंगामा किया और नारेबाजी कर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार दिया. ग्रामीणों की मांग है, कि पहले मासूम के कातिल की गिरफ्तारी हो. डीसीपी सोनम कुमार ने बताया, कि इस मामले में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.

मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गुरुवार को दिवाली की शाम करीब 6:30 बजे से आठ वर्षीय बच्ची लापता हो गई. परिजन उसकी तलाश में जुट गए. मलपुरा थाना पुलिस को रात में बच्ची के लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने बच्ची की खोजबीन करने की बात कही. परिजन रातभर मासूम की तलाश में जुटे रहे. ऐसे में शुक्रवार सुबह बच्ची का शव बोरे में नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला. उसकी शिनाख्त परिजन ने की. इससे घर में कोहराम मच गया. ग्रामीण जमा हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

बोरे में बंद बच्ची का शव देखकर हर कोई हैरान रह गया. बच्ची के मुंह में कपडा ठूंसा था. उसके मांथे पर तिलक और गले में माला भी थी. बच्ची की हत्या करके बोरे में शव गांव के दूर नहर के पास फेंका गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की किसी ने तंत्र मंत्र के चलते हत्या की है. इस बारे में वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष चौधरी मान सिंह ने बताया, कि बच्ची की हत्या की गई है. तंत्र मंत्र का मामला है. पुलिस जल्द जल्द आरोपी को दबोचे.