यूपी में लगातार दूसरे दिन 14 जिलों में स्कूल बंद; आज भी 39 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Schools Closed in UP

Schools Closed in UP

नई दिल्ली। Schools Closed in UP: यूपी में बारिश ने भयंकर रूप ले लिया है। हाल यह है कि लोगों की जान तक पर बन आई है। 22 लोगों की मौत की सूचना मिल चुकी है। वहीं, कई घायल हो गए हैं। शुक्रवार को भी मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 12वीं तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि 13 सितंबर को बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

बरेली में भी स्कूलों की छुट्टी

बरेली में शुक्रवार को तेज वर्षा की संभावना है, जिसकी वजह से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों और सभी बोर्ड के विद्यालयों में 13 सितंबर को अवकाश घोषित किया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि अवकाश के आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।

आगरा में बारिश में हुई सुबह, दोपहर और शाम

आगरा में घड़ी की सुइयां अगर चलायमान न हों तो गुरुवार को काले-काले बादल, तेज हवा और घनघोर बारिश ये संकेत भी नहीं दे रही थी कि कब सुबह, कब दोपहर और कब हुई शाम। मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार शाम तक नहीं थमी। लगातार हुई बारिश ने शहर भर को संकट में डुबो दिया।

एटा के सभी स्कूलों में अवकाश

गुरुवार को भी पूरे दिन बारिश होती रही। लगातार अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने 13 सितंबर को जिले में कक्षा एक से 12 तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र का अवकाश घोषित किया है।जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत ने बताया है कि अवकाश के दौरान कक्षा एक से 12 तक सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, परिषदीय, सीबीएसई, आईएससी बोर्ड के विद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। कहीं भी विद्यालय खोले जाने की शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें:

धर्म परिवर्तन के मास्टरमाइंड मौलाना उमर गौतम समेत 12 को उम्रकैद, 4 दोषियों को 10-10 साल की सजा

गाजीपुर में Mukhtar Ansari की 12 करोड़ रुपये की संपत्ति बनी सरकारी, बेटे अब्बास-उमर की याचिका निरस्त

सुल्तानपुर में डकैती कांड: दो किलो सोने के साथ चार गिरफ्तार, मंगेश एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग ने डीएम से मांगा जवाब