कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Kannauj Road accident

Kannauj Road accident

कन्नौज। Kannauj Road accident: गाजियाबाद कानपुर ग्रीन फील्ड हाईवे पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक में मिनी ट्रक की सीधी टक्‍कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्‍स गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दिल्ली से कानपुर की ओर जा रहे चालक ने सर्विस रोड पर अपना ट्रक खड़ा कर दिया। इसके बाद वह केबिन में ही सो गया।

शुक्रवार तड़के सुबह पीछे से आ रही मिनी ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे मिनी ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। 

ट्रक का खत्म हुआ था डीजल

शुक्रवार को कोतवाली गुरुसहायगंज की चौकी मझपुरवा के अंतर्गत जुनैदपुर कट के पास सुबह लगभग 6 बजे पंजाब से लेदर लादकर कोलकाता जा रहा था। गाड़ी में गाड़ी मालिक सुखवंत सिंह का भतीजा जसविंदर सिंह पुत्र बयंत सिंह भी सवार था।

कट पर कंटेनर में डीजल खत्म होने के चलते चालक जगदीश सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी ग्राम सरावां थाना कोटकपुरा जनपद फरीदकोट पंजाब द्वारा गाड़ी को सर्विस रोड पर खड़ा कर राहगीरों से पास के पेट्रोल पंपों की जानकारी कर रहा था।

इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम, चालक को झपकी आने की वजह से कंटेनर में जा घुसी। जिसके चलते हादसे में डीसीएम सवार पांच लोगों में चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी गुरुसहायगंज आलोक दुबे चौकी प्रभारी मझपुरवा श्याम पाल सिंह ने हमराहियों के साथ पहुंच ग्रामीणों और हाइवे कर्मियों की मदद से क्रेन द्वारा डीसीएम की केविन में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल भिजवाया गया और हाइवे मार्ग को सुचारू करवाया।

मौके पर पहुंचे सीओ सदर कमलेश कुमार ने घटना की बाबत जानकारी ले कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।