US President Fall on Stage: धड़ाम से गिरे अमेरिका के राष्ट्रपति, VIDEO; एयरफोर्स के कार्यक्रम में आए थे जो बाइडेन
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

धड़ाम से गिरे अमेरिका के राष्ट्रपति, VIDEO; एयरफोर्स के कार्यक्रम में आए थे जो बाइडेन, मंच पर पैर अटक गया

 US President Joe Biden Fall on Stage

US President Joe Biden Fall on Stage Video Viral

US President Joe Biden Fall on Stage: सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक धड़ाम से गिर पड़े। बाइडेन अमेरिकी एयरफोर्स एकेडमी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ यह घटना घट गई। हालांकि, अच्छी बात यह है कि, बाइडेन इस घटना में बिलकुल सुरक्षित हैं। वह चोटिल नहीं हुए हैं। गिरने के तुरंत बाद बाइडेन के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठा लिया था और यह देखा कि उन्हें चोट तो नहीं आई है। वहीं खड़े होने के बाद बाइडेन बिना किसी सहारे के चलते नजर आए। बतादें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र 80 साल है। लेकिन वह फिर भी काफी एक्टिव हैं।

पैर टकराया और इसके बाद लड़खड़ा गए बाइडेन

आपको बतादें कि, गिरने के बाद बाइडेन को सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही संभाला और खड़ा किया तो उन्होंने बताया कि वह कैसे गिरे? बाइडेन ने इशारे करते हुए बताया कि, उनका पैर फंस गया और इसके चलते वह गिर पड़े।

दरअसल, बाइडेन अपना संबोधन देने के बाद मंच पर जैसे ही आगे बढ़ रहे थे तो उनका पैर वहां रखे काले रंग के एक सैंडबैग से टकरा गया। यह सैंडबैग उनके टेलीप्रॉम्पटर को साधने के लिए रखा गया था। सैंडबैग से टकराने के बाद बाइडेन संभल नहीं पाए और गिर पड़े। राष्ट्रपति जो बाइडेन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। जो कि काफी वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो