संयुक्त किसान मोर्चा 26 नवंबर को गवर्नर हाऊस की ओर कूच करेगा- दविंदर देहकलां

संयुक्त किसान मोर्चा 26 नवंबर को गवर्नर हाऊस की ओर कूच करेगा- दविंदर देहकलां

United Kisan Morcha

United Kisan Morcha

मोहाली।  संयुक्त किसान मोर्चे(United Kisan Morcha) द्वारा अपनी मांगो सबंधी राज्यपाल को मांग पत्र(demand letter to governor) देने के लिये 26 नवंबर को गुरूद्वारा अंब साहिब(Gurdwara Amb Sahib) मोहाली में रखी गई मीटिंग की तैयारियों जोरों से की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन(Bharatiya Kisan Union) लखोवाल के जिला प्रधान दविंदर सिंह देहकलां तथा जनरल सचिव जसपाल सिंह नियामियां ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी की जा रही है जिस कारण किसानों में रोष पाया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र द्वारा किसानों पर दर्ज किये गये पर्चे अभी तक रद्द नही किये गये है और न ही केन्द्र सरकार द्वारा लखमीपुर पीरी घटना सबंधी न्याय ही मिला है, इसलिये संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा पंजाब के राज्यपाल को मांग पत्र देने के लिये गुरूद्वारा अंब साहिब मोहाली से 26 नवंबर को गवर्नर हाऊस की ओर कूच किया जायेगा और गवर्नर को अपनी मांगो तथा किसानों के साथ हो रहे अत्याचारों सबंधी मांग पत्र दिया जायेगा। इस अवसर पर उन्होने किसान-मजदूर भाईचारे को इस मीटिंग में शामिल होने को निमंत्रण ाी दिया। इस अवसर पर गुरमीत सिंह खूनीमाजरा तथा अवतार सिंह बजहेड़ी आदि भी उपस्थित थे।

यह पढ़ें: