रामगढ़ में अनियंत्रित ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल
- By Vinod --
 - Tuesday, 25 Apr, 2023
 
                        Uncontrolled trailer collided with bus, three killed
Uncontrolled trailer collided with bus, three killed- रांची-पटना रोड पर रामगढ़ जिले की चुटुपालू घाटी में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में यात्री बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए। बताया गया कि बस बिहार के बख्तियारपुर से रांची आ रही थी। इसी दौरान दूसरे लेन पर रांची से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़कर दूसरे लेन से रांची जा रही बस को टक्कर मार दी।
बस और ट्रेलर दोनों गाड़ियां पलट गईं। कई लोग गाड़ियों के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने सबको बाहर निकाला। तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। इनमें एक पुलिसकर्मी भी है, जो बस पर यात्रा कर रहा था।
सड़क दुर्घटना की वजह से रांची-रामगढ़ का एक लेन घंटों तक जाम रहा। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें: महिला के निजी वीडियो को लीक करने पर परिजनों ने दिनदहाड़े की आरोपी की हत्या