व्यापारी अपहरण कांड के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती

व्यापारी अपहरण कांड के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती

Hardoi Kidnapping Case

Hardoi Kidnapping Case

Hardoi Kidnapping Case: हरदोई में रेडीमेड कारोबारी के अपहरण मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों में से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. स्वाट सर्विलांस एसओजी और मल्लावां पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने के बाद अरेस्ट कर लिया गया है. दोनों बदमाशों की सीएचसी मल्लावां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया. इन दोनों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इनका एक साथी फरार है और एक वांछित भी है. कल भी हुई एसटीएफ की मुठभेड़ में एक अपहरणकर्ता घायल हुआ था. 

दरअसल, 19 दिसंबर की शाम पाली थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी रेडीमेड कारोबारी रामजी मिश्रा रोज की तरह शाम को दुकान बंद करके घर जा रहे थे. तभी रास्ते में अपहरणकर्ताओं ने उनका अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने छोड़ने के एवज में 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी. एसटीएफ और पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ कर अपहरण रामजी मिश्रा को शुक्रवार को सकुशल बरामद किया था. अपहरण कांड के तीन आरोपी फरार चल रहे थे.

एनकाउंटर में दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार 

मल्लावां पुलिस को सूचना मिली की अपहरण कांड के दो बदमाश अपनी सेंट्रो कार से कन्नौज मल्लावां सीमा की तरफ आ रहे है. पुलिस ने मगराहा मोड़ के पास से बदमाशो को रुकने के लिए कहा जिस पर कुछ ही देर में मुठभेड़ होने लगी. जिसमें शोभित पाठक 30 पुत्र वीरेंद्र पाठक निवासी सतौथा थाना हरपालपुर के सीधे पैर के घुटने में गोली लगी. जबकि उसके साथ शोभित वर्मा 21 पुत्र पवन वर्मा निवासी बिंद्रा मसौली थाना बाराबंकी के उल्टे पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए.

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. एसपी केशव चंद ने बताया की पाली थाना क्षेत्र के रेडीमेड कारोबारी के अपहरण मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. उनके पास से एक सेंट्रो कार व असलहा भी मिले है.

यह पढ़ें:

जेल में गुजरी कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात, 100 करोड़ की GST चोरी में हुई है गिरफ्तारी

यह आईएएस चर्चा में: बेटे का एडमिशन कराया आंगनबाड़ी में, खेलते-खेलते सीख रहा ए, बी, सी, डी

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच ओपी राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, तस्वीर शेयर कर की ये मांग