मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में हुआ रस्सा कस्सी, तीन टीमों ने जीत दर्ज की

मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में हुआ रस्सा कस्सी, तीन टीमों ने जीत दर्ज की

Tug of War

Tug of War

एसएचओ रामदयाल ने मनीमाजरा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को सम्मानित किया

मनीमाजरा: Tug of War: पुलिस स्टेशन मनीमाजरा में शनिवार सुबह पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच एक ( रस्सा कसी टग ऑफ वार )मैच का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी रामदयाल की अध्यक्षता में हुए इस मुकाबले में पुरुष पुलिस मुलाजिमों के साथ महिला पुलिस कर्मचारियों ने भी अपना दम दिखाया। इस मुकाबले में 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें तीन टीमे विनर रही। विजेता टीमों को मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल ने मनीमाजरा प्रेस क्लब के प्रधान गोविंद परवाना और मोटर मार्केट के प्रधान सुरेश कुमार द्वारा सम्मानित कराया गया । इस दौरान जहां पर पुलिस कर्मचारियों की शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास को भी बल मिला। वही कार्यक्रम में सभी को  हल्का-फुल्का करने के लिए छोटे से सूफियाना गायन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी रामदयाल ने मनीमाजरा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया। मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल ने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारियों में आपसी तालमेल के लिए रहे इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिससे कि पुलिस के सभी कर्मचारी ने एक नई ऊर्जा और आपसी सहयोग के साथ मिलकर अपने इलाके में अमन शांति वर्क को कायम करने का भी मैसेज दिया |

Tug of War

वही प्रेस क्लब के प्रधान गोविंद परवाना का कहना है कि मनीमाजरा के थाना प्रभारी रामदयाल जहां इलाके के सभी लोगों को साथ लेकर पुलिस पब्लिक सहयोग का काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने अमन शांति को बहाल रखने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों को पूरी तरह मुस्तैद रखा हुआ है | इसके साथ ही समय-समय पर थाना प्रभारी इस तरह के कार्यक्रम करके पुलिस कर्मचारियों के अलावा पूरे थाना क्षेत्र लोगों में भी जोश और ताजगी भरने का काम करते हैं ।

यह पढ़ें:

Punjab: फर्जी विजिलेंस और सीबीआई अफसर पूजा रानी गिरफ्तार

Punjab: लोक सभा चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां पंजाब पहुंची

पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी की सांझा ज़िम्मेदारी : मीत हेयर