TTP Attack On PAK Army: पाकिस्तान की सेना पर बड़ा हमला; 11 पाक सैनिक मारे गए, कई लापता और घायल

पाकिस्तान की सेना पर बड़ा हमला; 11 पाक सैनिक मारे गए, कई घायल हुए, तालिबान तहरीक लड़ाकों ने अचानक किया अटैक

TTP Attacked Pakistan Army 11 Pakistani Soldiers Killed

TTP Attacked Pakistan Army 11 Pakistani Soldiers Killed

TTP Attack On PAK Army: पाकिस्तान की सेना पर बड़ा हमला हुआ है। खबर आ रही है कि इस हमले में पाक सेना के 11 सैनिक मारे गए हैं। मरने वालों में 2 अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कई सैनिक घायल भी हुए हैं। वहीं हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ है। यह संगठन पाकिस्तान में प्रतिबंधित है। पहले भी कई बार TTP ने पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा है। वहीं पाक सेना भी मुठभेड़ में कई टीटीपी आतंकी ढेर किए हैं। पिछले कुछ दिनों में TTP ने और तेजी से पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाना शुरू किया है।

अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी अफसर मारा गया; वज़ीरिस्तान में PAK सेना की तालिबान तहरीक आतंकियों से भीषण झड़प

तालिबान तहरीक लड़ाकों ने अचानक किया अटैक

बताया जाता है कि अभी जो हमला हुआ है वो पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास खैबर पख्तूनख्वा के एक इलाके में हुआ। जहां तालिबान तहरीक लड़ाकों ने पाक सेना को निशाना बनाया और हमला बोल दिया। हमला इतना भयानक था कि 11 सैनिकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा कई सैनिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद काफी देर मुठभेड़ भी चली। जिसमें TTP लड़ाकों के भी मारे जाने की खबर है।

पाकिस्तान की सेना पर आत्मघाती हमला; काफिले में ब्लास्ट से मारे गए इतने सैनिक, PAK ने भारत पर लगा दिया इल्जाम, पढ़ें खबर

पाकिस्तानी सेना अपने ही घर में मारी जा रही

फिलहाल पाकिस्तानी सेना अपने ही घर में घिरी हुई है और चुनौती का सामना कर रही है। एक तरफ पाकिस्तान से अलग होने को लेकर बलूचिस्तान में विद्रोह के सुर उठे हुए हैं और इस बीच बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बलूच विद्रोहियों) लगातार पाकिस्तानी सेना पर हमला बोल रही है और सैनिकों को मौत के घाट उतार रही है तो दूसरी तरफ तहरीक-ए-तालिबान है जो कि पाकिस्तानी सेना के सैनिकों की जान का दुशमन बना हुआ है। TTP अफगान तालिबान से अलग है, लेकिन कथित तौर पर उसके साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि पकाइस्तानी तालिबान लड़ाकों की ट्रेनिंग अफगान से ही हो रही है।

पाकिस्तानी सेना पर उसके घर में ही अटैक; बलूच आर्मी ने 10 सैनिकों को बम से उड़ाया, BLA ने बकायदा हमले का वीडियो जारी किया