Pakistan Army Suicide Attack: पाकिस्तान की सेना पर आत्मघाती हमला; काफिले में ब्लास्ट से मारे गए इतने सैनिक
BREAKING
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट पर बुलडोजर का विध्वंस; प्रशासन ने 400 करोड़ कीमत की जमीन छुड़वाई,

पाकिस्तान की सेना पर आत्मघाती हमला; काफिले में ब्लास्ट से मारे गए इतने सैनिक, PAK ने भारत पर लगा दिया इल्जाम, पढ़ें खबर

Pakistan Army Suicide Attack

Pakistan Army Suicide Attack Many Soldiers Died in Blast

Pakistan Army Suicide Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमले रुक नहीं रहे। लेकिन अब तो हद ही हो गई। अब पाकिस्तान की सेना पर आत्मघाती हमला हुआ है। शनिवार को हुए इस हमले में 13 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पाक सैनिक बुरी तरह से घायल हुए हैं। इस हमले के बाद पाकिस्तान की सेना और हुकुमत में हड़कंप मच गया है।

सैन्य काफिले से टकराई विस्फोटक भरी गाड़ी

बताया जा रहा है कि, यह आत्मघाती हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तानी सेना एक काफिला उत्तर-पश्चिमी जिले नॉर्थ वजीरिस्तान से गुजर रहा था। काफिले की गाड़ियां लगातार आगे बढ़ रहीं थीं। इसी दौरान अचानक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को सैन्य काफिले से टकरा दिया, जिससे भारी धमाका हुआ। इसके बाद पाकिस्तानी सेना के सैनिकों के चीथड़े उड़ गए और चारो तरफ अफरातफरी मच गई। दरअसल यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के करीब स्थित है और लंबे समय से आतंकवाद प्रभावित रहा है।

अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी अफसर मारा गया; वज़ीरिस्तान में PAK सेना की तालिबान तहरीक आतंकियों से भीषण झड़प

PAK ने भारत पर लगा दिया इल्जाम

हैरानी की बात ये है कि इस आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर इसका इल्जाम लगाया। पाकिस्तानी सेना ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि 28 जून को वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत दोषी है। यानि पाकिस्तान की सेना का कहना है कि यह हमला भारत ने कराया है। फिलहाल, भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि, पाकिस्तान की सेना का बयान भारत पूरी अवमानना के साथ अस्वीकार करता है।

Pakistan Army Suicide Attack