सड़क पार कर रहे महिला समेत 2 को ट्रक ने मरी टक्कर, बुजुर्ग की मौत
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

सड़क पार कर रहे महिला समेत 2 को ट्रक ने मरी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

Old Man Des Due to Truck Collision

Old Man Des Due to Truck Collision

डेराबस्सी: Old Man Des Due to Truck Collision: अंबाला चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर डेराबस्सी रेलवे फ्लाईओवर(railway flyover) के पास सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग साइकिल सवार(elderly cyclist) और एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि महिला को गंभीर हालत में चंडीगढ़ सेक्टर-32 रेफर कर दिया गया।  मृतक की पहचान 65 वर्षीय अजमेर सिंह पुत्र ठाकर सिंह निवासी गांव धनोनी, डेराबस्सी के रूप में हुई है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब इंडियन पेट्रोलियम कंपनी का एक टैंकर अंबाला से चंडीगढ़ जा रहा था। डेराबस्सी फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा टैंकर अनियंत्रित हो गया और एक महिला को टक्कर मार दी जो एक तरफ गिर गई जबकि टैंकर फुटपाथ पर चढ़कर साइकिल सवार को  मारते हुए सड़क के दूसरी ओर जा पहुंचा। हादसे में जख्मी बुजुर्ग व महिला को राहगीरों ने डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग अजमेर सिंह की मौत हो गई और घायल महिला को गंभीर हालत में चंडीगढ़ सेक्टर 32 रेफर कर दिया गया। जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर टैंकर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक अजमेर सिंह के शव को वारिसों को सौंप दिया गया है।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: