Transffered in Himachal

बिग ब्रेकिंग: हिमाचल में बड़ी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस व एसडीएम भी तब्दील

Transffered in Himachal

Transffered in Himachal

Transffered in Himachal- हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। 13 आईएएस और नौ एचपीएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। वहीं चार एचपीएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

आईएएस अफसरों में प्रियांशु मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रदीप कुमार ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक, अनुराग चंद्र को आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अमित कुमार को निदेशक कार्मिक, वित्त और पावर कारपोरेशन लगाया गया है। 

जतिन लाल को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम, गंधर्व राठौर को सेंटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा मंडल, सौरभ जस्सल को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, निधि चंदेल को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर, महेंद्र पाल गुज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, दिव्यांशु सिंघल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़, ओम कांत ठाकुर को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) करसोग, अभिषेक कुमार गर्ग उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को  उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नूरपुर लगाया गया है।

एचपीएएस अफसरों में घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, वीरेंद्र शर्मा को सचिव राज्य खाद्य आयोग, डॉ. (मेजर रिटा.) विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च, विवेक महाजन को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, अनिल कुमार भारद्वाज को सहायक आयुक्त (प्रोटोकाल) परवाणू, रामेश्वर दास को अस्सिटेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की सोलन, कृष्ण कुमार शर्मा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिंद्रनगर, अपराजिता चंदेल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नादौन, गुंजीत सिंह चीमा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) पावंटा साहिब सिरमौर लगाया गया है।

 

यह भी पढ़ें: Himachal: मौसम कुछ दिनों तक देगा राहत लेकिन 18 जनवरी के बाद मौसम फिर बदलेगा करवट