Tips to Keep in Mind While Buying Carpet

घर की सजावट में चार चांद लगाते है कारपेट, बस खरीदते हुए इतना सा रखें ध्यान

Tips to Keep in Mind While Buying Carpet

Tips to Keep in Mind While Buying Carpet

Tips to Keep in Mind While Buying Carpet: लोगों को शौंक होता है की वह अपने घर को सजा कर रखे और जैसे रंग की दीवारे है वैसे ही उसका इंटीरियर भी हो। घर की दीवारों से लेकर घर के फर्श तक लोग अपने घरो में खूब पैसा लगा कर चीज़े लगाते ह।  लेकिन कई बार जल्दबाज़ी कई चीजों का चुनाव दिन से करते है और खरीद लेते है जो की काम समय में ही खराब हो जाती है। ऐसे ही है की कई लोग घर को सुंदर बनाने के लिए कारपेट का यूज करते हैं। अगर आपके घर में भी कारपेट है, लेकिन वह पुराना हो गया है और आप नया कारपेट खरीदने जा रही हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताएंगे जो आपको कारपेट खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए। 

कारपेट की डिजाइन का रखें ध्यान 
आपको कारपेट खरीदने से पहले उसकी डिजाइन को भी ध्यान में रखना चाहिए। रूम में आपको हल्के रंग का कारपेट डालना चाहिए। चमकीले कारपेट का इस्तेमाल न करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपके रूम की फर्श प्लेन नहीं तो रोएंदार या फिर फंदे वाले कारपेट को आप यूज कर सकती हैं क्योंकि इससे जमीन की फर्श ऊपर नीचे नहीं नजर आती है। 

Carpet Buying Tips: Keep these things in mind while buying carpet for your  home | NewsTrack English 1

कारपेट के प्रकार का ध्यान रखें 
कारपेट के प्रकार उसके मटेरियल से तय किए जाते हैं। कारपेट के मटेरियल से जुड़ी कुछ डिटेल्स उसपर लिखी भी हुई होती है। आपको कारपेट खरीदने से पहले इन सभी डिटेल्स को चेक करना चाहिए ताकि आपको कारपेट की सफाई करने में अधिक परेशानी न हो। आप नेचुरल मटेरियल जैसे ऊन से बने हुए कारपेट खरीद सकती हैं क्योंकि यह दूसरे मटेरियल के मुकाबले अधिक आरामदायक होते हैं। 

Carpet Buying Tips: कारपेट खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना हो  सकता है घाटे का सौदा | Carpet Buying Tips: Keep these things in mind while  buying carpet, otherwise

कॉटन के कारेपट खरीदते समय क्या ध्यान रखें? 
कॉटन के कारपेट ज्यादातर दूसरे कारपेट के मुकाबले पतले होते हैं। यह दरी की तरह बुने जाते हैं या फिर इन्हें गूंथा भी जा सकता है। यह ऊन से बनी हुई कारपेट के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ भी होते हैं लेकिन कॉटन कारपेट के रंग जल्दी फीके पड़ जाते हैं, इसलिए इसको खिड़की से दूर रखना चाहिए ताकि इसमें पानी या फिर अन्य किसी चीज का दाग न लगे। कॉटन कारपेट रूम को आरामदायक माहौल देने के साथ-साथ उसे मॉडर्न लुक भी देते हैं। 

Ailsan Area Rug 2' x 4.3', Cotton Woven Mandala India | Ubuy

घर के इंटीरियर के अनुसार खरीदें कारपेट 
कारपेट खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें की रूम में मौजूद फर्नीचर, सोफा और कुशन के साथ कारपेट का रंग और डिजाइन मैच हो या फिर आप कंट्रास्ट कलर भी सेलेक्ट कर सकती हैं। कमरे को मनचाहा लुक देने के लिए आप अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

Choosing a high-end carpet with noble materials – CarpetMantra

कारपेट की सफाई का भी रखें ध्यान 
कारपेट को हफ्ते में एक बार या उससे ज्यादा बार वैक्यूम करने की आवश्यकता होती है। बार-बार वैक्यूम करने से कालीन की लाइफ बढ़ जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी कारपेट को सेलेक्ट करे वह बहुत अधिक भारी न हो और आप आसानी से उसे साफ कर पाएं। 

Homemade Carpet Cleaners and Stain Removers That Really Work