दिनदहाड़े चोर दरवाजों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने व नगदी समेटकर फरार

दिनदहाड़े चोर दरवाजों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने व नगदी समेटकर फरार

दिनदहाड़े चोर दरवाजों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने व नगदी समेटकर फरार

दिनदहाड़े चोर दरवाजों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने व नगदी समेटकर फरार

डेराबस्सी     ॥
डेराबस्सी नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 के तहत सरस्वती विहार कॉलोनी की गली नंबर 11 में दिनदहाड़े चोर दरवाजों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने व कुछ नगदी समेटकर फरार हो गए। मकान मालिक परिवार सिर्फ ढाई घंटे के लिए जीरकपुर तक किसी काम से गया था। डेराबस्सी पुलिस ने मौके का दौरा कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। 
जानकारी मुताबिक यहां गली नंबर 11 में मकान नंबर 1062 जसपाल सिंह पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं। जसपाल के मुताबिक वह बच्चों को स्कूल भेजने के बाद करीब 11:00 बजे पत्नी के साथ जीरकपुर जरूरी काम से गए थे। करीब 1:30 बजे वापस लौटे तो गेट का ताला बाहर से लगा हुआ था परंतु अंदर घर के एक कमरे के दरवाजे खुले हुए थे। जाते हुए वह दूसरे कमरे के दरवाजे अंदर से खोल कर फरार हो गए। जसपाल ने बताया कि घर से करीब 12 तोले सोने के गहने और ढाई किलो गहनों समेत चांदी गायब मिली। इसके अलावा सैकड़ों में मौजूद पूजा के पैसे भी गायब थे। सोने के गहनों में तीन तोले का एक सेट, एक तोले की अंगूठी, नथ, दो अंगूठियां, एक छोटा कड़ा, एक बड़ा कड़ा, मंगलसूत्र झुमके, एक चेन, बाली व टूटे हुए टॉप्स के अलावा 2 किलो चांदी, चांदी के दो कड़े, एक ब्रेसलेट, 2 जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछवे, बच्चे की चेन, चांदी की छोटी ईंट, हाथ के कंगन शामिल हैं। 
ड्यूटी अफसर सुखदेव सिंह और विचित्र सिंह ने मौके का दौरा किया। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरों से मदद ली जा रही है। जसपाल के बयान लेकर मामला दर्ज करने से पहले पड़ताल की जा रही है।