These young people left Hooda and joined Abhay, हुड्डा को छोड़ अभय के साथ आए ये युवा, बड़े स्तर पर हुई ज्वाइनिंग

हुड्डा को छोड़ अभय के साथ आए ये युवा, बड़े स्तर पर हुई ज्वाइनिंग

ft

These young people left Hooda and joined Abhay,

These young people left Hooda and joined Abhay: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला का रोहतक दौरा बेहद खास रहा। इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को अलविदा करके सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने अभय सिंह चौटाला का नेतृत्व स्वीकार करते हुए इनेलो का दामन थामा।

इनेलो में शामिल होने वाले प्रमुख नाम - हरजीत बेरवाल सोरखी (पूर्व युवा हलका अध्यक्ष जजपा,हांसी), अनिल बेरवाल सोरखी (पूर्व सरपंच), मोहित बामल (पूर्व इनसो अध्यक्ष डीएन कॉलेज, हिसार), युवराज बेरवाल सोरखी (कांग्रेस), गोगल श्योराण सोरखी (कांग्रेस), दीपक (कुम्भा) कांग्रेस, डॉ जोगा सोरखी (कांग्रेस), बलिन्द्र नैन (कांग्रेस), वीरभान बेरवाल सोरखी (कांग्रेस), राजबीर गिल सोरखी (कांग्रेस) के साथ उनके सैकड़ों साथियों ने इनेलो पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर इनेलो में अपनी आस्था व्यक्त की। वहीं गांव इस्माईला में एडवोकेट रवि खत्री के निवास पर दर्जनों युवाओं एवं अनेकों परिवारों ने विभिन्न पार्टियों को छोडक़र इनेलो परिवार में अपनी आस्था व्यक्त की।

झज्जर से पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी सुमित दलाल (गाँव मातन) ने कांग्रेस पार्टी को छोडक़र सैकड़ों साथियों के साथ जननायक चौधरी देवीलाल जी की विचारधारा में आस्था जताते हुए इनेलो परिवार का दामन थामा। अभय सिंह चौटाला ने सभी मेहनती एवं ऊर्जावान साथियों का इनेलो परिवार में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत किया।


उसके बाद अभय सिंह चौटाला ने किलोई (रोहतक) के मढ़ाक धाम स्थित बाबा नागर दास कुश्ती अकादमी में पहुँचकर बाबा श्री भोला दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। अकादमी में मेहनत और पसीने से भविष्य गढ़ रहे होनहार बच्चों से मुलाक़ात कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।