बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच

बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच

बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच

गाजियाबाद में 28 मई को दो एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। इन एनकाउंटरों में दो इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना मारे गए थे। DM राकेश कुमार सिंह ने दो मजिस्ट्रेटी अफसरों को इसकी जांच देते हुए एक महीने में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। 28 मई की सुबह इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी बिल्लू दुजाना और मधुबन बापूधाम इलाके में हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का इनामी राकेश दुजाना पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया था। दोनों कविनगर थाना क्षेत्र की वेव सिटी में हुए डबल मर्डर में वांटेड थे। कई जिलों में उन पर गंभीर मामले दर्ज थे। DM राकेश कुमार सिंह ने बताया, एसएसपी ने 28 मई को ही उन्हें पत्र लिखकर दोनों एनकाउंटरों की मजिस्ट्रेटी जांच कराने का अनुरोध किया था। इस क्रम में बिल्लू दुजाना एनकाउंटर की जांच सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह और राकेश दुजाना एनकाउंटर की जांच एसडीएम सदर विनय सिंह को दी गई है। डीएम ने दोनों अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-176 के तहत दोनों की मृत्यु के कारणों की जांच करके एक महीने में अपनी रिपोर्ट दें। हालांकि मजिस्ट्रेटी जांच के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हर एनकाउंटर में अपनाई जाती है, ताकि बाद में पुलिस कार्रवाई पर कोई सवाल न उठे।