बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच

बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच

बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच

गाजियाबाद में 28 मई को दो एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। इन एनकाउंटरों में दो इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना मारे गए थे। DM राकेश कुमार सिंह ने दो मजिस्ट्रेटी अफसरों को इसकी जांच देते हुए एक महीने में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। 28 मई की सुबह इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी बिल्लू दुजाना और मधुबन बापूधाम इलाके में हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का इनामी राकेश दुजाना पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया था। दोनों कविनगर थाना क्षेत्र की वेव सिटी में हुए डबल मर्डर में वांटेड थे। कई जिलों में उन पर गंभीर मामले दर्ज थे। DM राकेश कुमार सिंह ने बताया, एसएसपी ने 28 मई को ही उन्हें पत्र लिखकर दोनों एनकाउंटरों की मजिस्ट्रेटी जांच कराने का अनुरोध किया था। इस क्रम में बिल्लू दुजाना एनकाउंटर की जांच सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह और राकेश दुजाना एनकाउंटर की जांच एसडीएम सदर विनय सिंह को दी गई है। डीएम ने दोनों अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-176 के तहत दोनों की मृत्यु के कारणों की जांच करके एक महीने में अपनी रिपोर्ट दें। हालांकि मजिस्ट्रेटी जांच के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हर एनकाउंटर में अपनाई जाती है, ताकि बाद में पुलिस कार्रवाई पर कोई सवाल न उठे।