There was a ruckus in the meeting of Hamirpur Zip due to non-arrival of officers of many departments
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

हमीरपुर जिप की बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के ना पहुंचने पर मचा बवाल,अध्यक्ष ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

There was a ruckus in the meeting of Hamirpur Zip due to non-arrival of officers of many departments

There was a ruckus in the meeting of Hamirpur Zip due to non-arrival of officers of many departments

हमीरपुर:जिला परिषद हमीरपुर की बैठक अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के ना पहुंचने पर काफी बवाल मचा। जिला परिषद के सदस्यों ने कहा कि अधिकारियों के ना पहुंचने से जो विकास के कार्य हैं वह लगातार लटकते जा रहे हैं। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

एडीसी जितेंद्र सांजटा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है क्योंकि अधिकारियों को 2 सप्ताह पहले ही सूचित कर दिया गया था। इसके बावजूद भी अधिकांश अधिकारी यहां नहीं पहुंचे, जिसमें पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग भी है। उनसे जवाब तलबी की जाएगी। जिला परिषद के अध्यक्ष बबली देवी ने बताया कि 3 करोड से ज्यादा का बजट सरकार की ओर से पहुंच गया है इसमें जिला भर में लाइट, नालों और दूसरे विकास कार्य करवाया जा सकेगा।

भोरंज के धीरड वार्ड के जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने चिट्टे की तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में पुलिस को अपनी कार्यशैली को सुदृढ़ करने की अधिक आवश्यकता है। साथ ही बैठक में सडक़ ,पानी व बिजली सहित अन्य जनहित से जुड़े हुए मुद्दे गरमाए।