चलती ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, फिर चाकू से किया हमला, एक की मौत
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

चलती ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, फिर चाकू से किया हमला, एक की मौत

Murder in Moving Train

Murder in Moving Train

Murder in Moving Train: उत्तर प्रदेश के अमेठी में निहालगढ़ स्टेशन है. इस स्टेशन से होते हुए बेगमपूरा एक्सप्रेस ट्रेन जाती है. इसी ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के साथ जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई. सूचना पर एसपी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.

दरअसल, ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है. यहां पर कुछ यात्रियों ने ट्रेन की सीट पर बैठने को लेकर मामूली विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान तीन भाइयों पर चाकुओं से हमला किया गया. हमले में घायल एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई का जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. तीसरे भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.

घायल ने बताई आपबीती

मृतक के परिजन ने जीआरपी को तहरीर दी है, जबकि मृतक के शव को सिविल पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घायल युवक तौसीफ ने बताया कि हमारा भाई अम्बाला से घर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में ट्रेन पर आधा दर्जन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया. मेरे भाई घायल हो गए थे. मेरे पास फोन किया तो बताया कि ट्रेन में मेरा विवाद हो गया है. हम लोग निहालगढ़ स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन पर सवार आधा दर्जन लोगों ने हम पर भी हमला कर दिया. इस दौरान हमें भी काफी चोटें आई हैं.

घायलों से मिले एसपी

अमेठी एसपी अनूप कुमार सिंह ने सूचना मिलते ही जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां पर घायलों का हाल जाना. साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उसकी हालत गंभीर देखते हुए एक युवक को सुल्तानपुर और दूसरे को लखनऊ के लिए रेफर करवाया, फिरहाल अब माहौल शांत है.