युवा आपदा मित्र शिविर के आठवें दिन कैडिटो को भूकंप सुनामी एवं निशानेबाजी का दिया प्रशिक्षण ; कर्नल एसके कौशिक)

युवा आपदा मित्र शिविर के आठवें दिन कैडिटो को भूकंप सुनामी एवं निशानेबाजी का दिया प्रशिक्षण ; कर्नल एसके कौशिक)

Youth Disaster Management Camp

Youth Disaster Management Camp

युद्ध में सैनिकों का लक्ष्य 'एक गोली एक दुश्मन' के बारे में समझाते हुए करवाई फायरिंग

प्रशिक्षण का उद्देश्य भविष्य में सेना को अच्छे निशानेबाज उपलब्ध कराना

 फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Youth Disaster Management Camp: फरीदाबाद के जसाना गांव स्थित अरावली कॉलेज इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में चल रहे युवा आपदा मित्र कैंप में गुरूवार को एनसीसी कैडेट्स में दुश्मनों से मुकाबला करने को जोश दिखाई दिया। निशानेबाजी का प्रशिक्षण देते हुए उनसे अलग अलग पॉजिशन में फायरिंग करवाई गई, साथ ही उन्हें भूकंप व सुनामी जैसी आपदा में कैसे सुरक्षित रहें, इस बारे में भी उन्हें प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य भविष्य में सेना को अच्छे निशानेबाज उपलब्ध कराना है।

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग हरियाणा के डिप्टी कमिश्नर ऑफिसर अजय कुमार आईएएस, जिला आपदा टकसाल प्राधिकरण गुरुग्राम से श्रीमति उमा सिंह बल रक्षा भारत एनजीओ की टीम एवं 5 हरियाणा बटालियन एनसीसी गुरुग्राम की संयुक्त टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कैँप कमांडेंट एसके कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप में गुरूवार को नजारा देश भक्ति का दिखाई दिया। जहां एनसीसी कैडेटों को युद्ध में सैनिकों का लक्ष्य 'एक गोली एक दुश्मन' के बारे में बताते हुए उनमें जोश भरा तथा उन्हें अच्छा निशानेबाज बनाने के उद्देश्य से चार अलग अलग पोजीशन में फायरिंग करवाई गई ताकि इनमें से भविष्य में सेना के लिए अच्छे निशानेबाज तैयार हो सकें।

Youth Disaster Management Camp

प्रशिक्षण के लिए .22 राइफल का उपयोग किया गया जिसमें चार अलग-अलग फायरिंग पोजीशन सिखाई गई, लेट कर घुटनों के बल बैठकर और खड़े होकर लक्ष्य की क्षमता के अनुसार सही पोजीशन का चुनाव महत्वपूर्ण होता है केडिटो को बताया गया कि सही निशाना लेने पर तुरंत दूसरा दबाव लेकर गोली चलाएं।

भूकंप एवं सुनामी में कैसे करें सुरक्षा, एनसीसी कैडेट‍्स को दिया प्रशिक्षण

Youth Disaster Management Camp

जिला आपदा टकसाल अधिनियम श्रीमती उमा सिंह बल रक्षा भारत के टीम ने भूकंप एवं सुनामी के बारे में जानकारी दी जिसमें उन्होंने भूकंप के दौरान क्या करना है कैसे सुरक्षित रहना है भूकंप के कारण प्रभाव और बचाव के तरीके के बारे में बताया सुनामी क्या है सुनामी आने के क्या कारण है सुनामी के प्रभाव सुनामी की चेतावनी सुनामी से पहले उसके दौरान और बाद में क्या किया जाए क्या ना करें आदि तूफान में बिजली गिरने से बचाव और उपाय के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, 

बादल फटने की घटना रोकथाम और बचाव के उपाय के बारे में प्रशिक्षण दिया गया साथ ही वीडियोग्राफी दिखाई गई।

 कैंप कमांडेंट कर्नल एसके कौशिक ने बताया कि इस परीक्षण से नव युवा पीढ़ी मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनेंगे और देश में होने वाली अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए सक्षम रहेंगे जिससे आने वाले समय में उज्जवल भारत के निर्माण सभी नवयुवक अपना योगदान प्रदान करेंगे