''मेरा पति रोज बिस्तर के नीचे..."; आधी रात पत्नी की एक कॉल पर पति को उठा ले गई पुलिस, अब जेल में डाला जा रहा, जानें पूरा मामला
Bihar Police Arrested A Husband After His Wife Call In Midnight
Wife-Husband News: कभी-कभी पत्नी की वजह से भी आपको जेल हो सकती है और पुलिस आधी रात आपको उठा सकती है। दरअसल बिहार के बेतिया में कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां पत्नी की शिकायत पर पुलिस आधी रात उसके पति को उठा ले गई और अब आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल में डाला जा रहा है। बताया जाता है की पत्नी ने पुलिस को आधी रात कॉल कर बताया था की उसका पति रोज रात में अपने बिस्तर के नीच बंदूक रखता है। जिसके चलते उसे डर लगता है की कहीं कोई अनहोनी न हो जाये।
मारपीट भी करता था पति
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है। पत्नी की सूचना पर गिरफ्तार पति के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार पति की पहचान रमेश पासवान के रूप में हुई है। वहीं आरोपी रमेश पासवान की पत्नी का कहना है की रमेश अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। लेकिन उसे अब पति रमेश से डर लगने लगा है जिसके चलते उसने डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी।
बिस्तर के नीचे रोज रखता था बंदूक
बताया जाता है कि पत्नी की कॉल पर जब पुलिस पहुंची तो मौके पर छानबीन की गई। पति का बिस्तर भी चेक किया गया। जांच के दौरान बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पत्नी का कहना है कि पति का रोज बिस्तर के नीचे बंदूक रखना उसे डराता है। उसे डर लगता है कि कहीं पिस्टल के कारण उसके साथ कुछ गलत न हो जाए, इसलिए उसके पति पर कार्रवाई की जाए।
आर्म्स एक्ट में की जा रही कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि पत्नी ने कॉल कर बताया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और साथ ही इस समय उसने बिस्तर के नीचे बंदूक छिपाकर रखी है। पत्नी ने पुलिस को घर आने को कहा। जिसके बाद पुलिस की टीम घर पहुंची। जहां से हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा जा रहा है।
पत्नी के साथ रूह कंपाने वाली हैवानियत; पति ने बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए, प्रेशर कुकर में उबाले, वो हैवान बन गया, पुलिस के भी रोंगटे खड़े