Kaithal Breaking News:पूंडरी में नहर में डूबे युवक का दो दिन बाद भी सुराग नही, SDRF की टीमें उतरी नहर में
BREAKING
शैक्षिक उत्कृष्टता समारोहः संत निरंकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा गौरवशाली उपलब्धियों का भव्य उत्सव आयोजित  CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद

पूंडरी में नहर में डूबे युवक का दो दिन बाद भी सुराग नही, SDRF की टीमें उतरी नहर में

NDF

There is no trace of the youth who drowned in the canal in Pundri even after two days

Kaithal Breaking News: कैथल में सिरसा ब्रांच नहर में डूबे युवक की तलाश लगातार जारी है। अभी तक युवक का सुराग नहीं लगा है। SDRF की टीमें लगातार नहर में युवक की तलाश कर रही हैं। एसडीआरएफ के जवान नाव के जरिए उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी मामले पर नजर बनाए हुए है।

दरअसल रविवार की शाम को सिरसा ब्रांच नहर में नहाने गया एक युवक बह गया था। रोहतक निवासी 20 वर्षीय दीपक उर्फ गोली अपनी बहन की ससुराल आया हुआ था। दीपक गांव के ही अपने चार दोस्तों के साथ नैना गांव की तरफ नहर में नहाने गया था।

नहर में कूदते ही वह तेज पानी के बहाव के कारण बह गया, जिसके बाद दोस्तों ने उसको डूबता हुआ देखा तो तो तुरंत आनन फानन में उसके दोस्तों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

पूंडरी थाना की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद वहां पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत गोताखोरों की टीम को तलाश के लिए लगाया गया। पूंडरी चौकी प्रभारी रामबीर सिंह ने बताया कि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। रात होने के कारण राहत और बचाव कार्य को रोक दिया गया था। सुबह से फिर से तलाश शुरू की गई है।