सपा विधायक इरफान सोलंकी के पक्ष का गवाह कोर्ट में बयान से पलटा, मुकदमे को किया कमजोर?

सपा विधायक इरफान सोलंकी के पक्ष का गवाह कोर्ट में बयान से पलटा, मुकदमे को किया कमजोर?

Jajmau Arson Case

Jajmau Arson Case

Jajmau Arson Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कानपुर के जाजमऊ में एक महिला की झोपड़ी जलाने के मामले में उन्हें सजा भी हो सकती है. दरअसल इस वारदात के मुख्य गवाह ने अपना बयान बदल लिया है. इस बार उसने साफ तौर पर कहा है कि वारदात के वक्त विधायक और उनके भाई समेत एक अन्य आदमी मौके पर मौजूद था. इस मुकदमे में विधायक इरफान सोलंकी जेल में बंद हैं.

उन्होंने अपने बचाव के लिए काफी कोशिशें की, लेकिन अब तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. कानपुर कोर्ट में चल रहे इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है. मुख्य गवाह, जिसने अपने पहले बयान में कहा था कि वह मंदिर से लौट रहा था तो झोपड़ी में आग लगी थी, लेकिन मौके पर उसने किसी को नहीं देखा. अब उसी गवाह ने कोर्ट को बताया है कि घटना के वक्त इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी मौके पर मौजूद थे.

कानपुर पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक मुख्य गवाह की गवाही के बाद इरफान सोलंकी के में फास्ट ट्रैक कोर्ट इसी महीने अपना फैसला सुना देगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कानपुर कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्य गवाह ऋषभ गुप्ता की गवाही हुई. इसमें मामला लगभग साफ हो गया. ऋषभ ने कोर्ट में विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी और उनके परिवार के ही एक व्यक्ति का नाम कोर्ट में लिया है.

गवाह ने बदला बयान

बताया है कि आगजनी के समय यह तीनों लोग मौके पर मौजूद थे. इससे पहले पुलिस को दिए बयान में उसने बताया था कि घटना के वक्त वह सिद्धनाथ मंदिर से वापस लौट रहा था. उस समय उसने झोपड़ी में आग लगी देखी थी, लेकिन मौके पर कोई उसको दिखाई नहीं पड़ा था. उसने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

अब विधायक इरफान सोलंकी के वकील शिवाकांत दीक्षित का कहना है कि उन्हें इस मामले में साजिश नजर आ रही है. जिस प्रकार से पुलिस और गवाह उनके क्लायंट के प्रति सख्ती दिखा रहे हैं, गवाह ने अपना बयान बदला है, उससे उन्हें शक हो रहा है.वकील शिवकांत ने कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में एक अर्जी भी दाखिल की है. इसमें आरोप लगाया है कि पुलिस गवाहों पर बयान बदलने के लिए दबाव डाल रही है.

यह पढ़ें:

मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा; राधाष्टमी उत्सव पर भीड़ का भारी दवाब, इतने श्रद्धालुओं की मौत, दम घुटने से जान जाने की आशंका

‘मैं उस परिवार से आता हूं जिसके दादा ने ढाई हजार मर्डर किए हैं’, कानपुर में सिपाही का वीडियो वायरल

बरसाना में 2 श्रद्धालुओं की मौत, राधा अष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे थे तीर्थयात्री