शूटिंग के दौरान बेकाबू हुआ ट्रक, बाल-बाल बचे सुपरस्टार, दिल दहला देगा यह मंजर
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

शूटिंग के दौरान बेकाबू हुआ ट्रक, बाल-बाल बचे सुपरस्टार, दिल दहला देगा यह मंजर

Vishal Movie Marc Antony Video

Vishal Movie Marc Antony Video

नई दिल्ली। Vishal Movie Marc Antony Video: कई बार फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़े और दिल दहला देने वाले हादसे होते हैं। इन हादसों में कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसा ही एक हादसा तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर विशाल(famous actor vishal) की फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हुआ है। विशाल इन दिनों अपनी फिल्म 'मार्क एंटनी'(Marc Antony) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। 'मार्क एंटनी' की शूटिंग के दौरान का एक सामने आया है, जो दिल दहला देने वाले है। शूटिंग के सेट पर एक ट्रक बेकाबू हो जाता है और कई लोग उस ट्रक के नीचे आने से बच जाते हैं।

शूटिंग सेट पर मची अफरा-तफरी / Chaos on the shooting set

विशाल की फिल्म 'मार्क एंटनी' की शूटिंग के वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ट्रक बेकाबू हो जाता है और रुकता ही नहीं है। बेकाबू ट्रक को आता देख सेट पर भगदड़ मच जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक को दीवार तोड़कर अंदर आना था, लेकिन यह रुकता ही नहीं है। वहीं, ट्रक में किसी गड़बड़ी की वजह से ड्राइवर ट्रक पर से कंट्रोल ही खो बैठता है। यह सीधे आगे बढ़ता रहता है और दीवार से टकरा जाता है। इस वीडियो में खूब हल्ला सुना जा सकता है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। सेट पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं।

फिल्म में इन लोगों ने निभाया है अहम रोल / These people have played important roles in the film

विशाल की 'मार्क एंटनी' की बात करें तो इसे अधिक रविचंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में विशाल के साथ एस.जे. सूर्या, रितु वर्मा, अभिनया और सुनील अहम रोल में हैं। फिल्म में संगीत जी.वी. प्रकाश कुमार का है। ये 'मार्क एंटनी' फिल्म इसी साल रिलीज भी होने वाली है। ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी है। इस हादसे ने विशाल के फैंस को काफी चिंता में डाल दिया है।

यह पढ़ें:

पत्नी से चल रहे विवादों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा ?

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का दिखा ग्लैमरस अंदाज, इतना छोटा सा टॉप पहन हुईं बोल्ड

बतौर जज फिर इंडियन आइडल में होगी नेहा कक्कड़ की वापसी,जानिए क्यों छोड़ा था शो ?