हमारा अभिमान है तिरंगा, हमारी शान है तिरंगा : खेल मंत्री गौरव गौतम

हमारा अभिमान है तिरंगा, हमारी शान है तिरंगा : खेल मंत्री गौरव गौतम

The tricolor is our pride, the tricolor is our glory

The tricolor is our pride, the tricolor is our glory

-जिला स्तरीय तिरंगा महोत्सव में युवाओं में देशभक्ति का मंत्री ने भरा जोश
-महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को आत्मनिर्भर भारत को सशक्त और मजबूती देने वाली बताते हुए की प्रशंसा
-उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने नशा न करने को लेकर किया जागरूक
-स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की दी शानदार प्रस्तुतियां

पलवल। दयाराम वशिष्ठ। The tricolor is our pride, the tricolor is our glory: प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हमारा अभिमान है तिरंगा, हमारी शान है तिरंगा और अखंड भारत का प्रतीक है तिरंगा। यह तिरंगा मां भारती के सच्चे सपूत जो दिन-रात माइन्स तापमान में रहकर हमारी हिफाजत कर रहे जवानों की शान है तिरंगा।  खेल मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय तिरंगा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों खासतौर पर युवा शक्ति को संबोधित करते हुए उनमें देशभक्ति का जोश भरने का काम किया। इस अवसर पर मंत्री ने कार्यक्रम में स्वयं द्वारा तैयार किए उत्पादों की स्टॉल लगा रही महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को आत्मनिर्भर भारत को सशक्त और मजबूती देने वाली बताते हुए सराहना की।

The tricolor is our pride, the tricolor is our glory

खेल मंत्री गौरव गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया का सबसे युवा और मजबूत देश कोई है तो वह हमारा देश भारत है। जब हमारा देश 2047 में आजादी की 100 वी वर्षगांठ मना रहा होगा तो उसमें युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत की नींव होगी। दुनिया में भारत शक्तिशाली देश होगा तो उसकी जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होगी। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग जिस भी क्षेत्र में रहो चाहे खेल का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए व्यक्तिगत काम में निपुण होकर देश, प्रदेश और अपने जिला पलवल का नाम रोशन करो। उन्होंने तिरंगा महोत्सव में आए लोगों ने कहा कि वे यहां से संकल्प लेकर जाएं कि अपने देश, प्रदेश और अपने जिले पलवल को कैसे मजबूत कर सकते हैं। कैसे अपने इनको स्वच्छ व सुंदर बनाने में भागीदार बन सकते हैं।

मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि हरियाणा नशा मुक्त हो और खेल युक्त हो। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े। इससे वे स्वस्थ और मानसिक तौर पर मजूबत रहने के साथ-साथ मेडल लाकर देश-प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, दिनेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी, स्कूली बच्चे सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।

The tricolor is our pride, the tricolor is our glory

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला

इस अवसर पर कार्यक्रम में खुद के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की स्टॉल लगा रही स्वयं सहायता समूह की सदस्यों की सरहाना करते हुए मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री का लोकल फोर वोकल को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बखूबी बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने स्थानीय उत्पाद की अधिक से अधिक खरीद करने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया। वहीं स्टॉल पर जाकर इन महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रशंसा की।

अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने का लें संकल्प

खेल मंत्री ने युवाओं से कहा वे आज इस कार्यक्रम से संकल्प लेकर जाएं कि वे अपने-अपने घरों में जरूर तिरंगा लगाएंगे। इसके अलावा कम से कम अपने पांच पड़ोसियों को भी तिरंगा लगवाने का कार्य करेंगे। वहीं उन्होंने युवाओं से नशे आदि से दूर रहते हुए शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

The tricolor is our pride, the tricolor is our glory

नशा न करने की शपथ लें युवा : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ लें और दूसरों को भी नशा न करने को लेकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी नशामुक्त हरियाणा को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं जिला में भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे है।

नशा बेचने वालों की दे पुलिस को शिकायत : पुलिस अधीक्षक

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि जिला में कहीं नशा बेचा जा रहा है तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें। इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा भी जिला में नशा रोकने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें ताकि वह किसी गलत संगत में न पड़े।

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां

तिरंगा महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके कोई धन है क्या, या पगड़ी हरियाणा की दुनिया में छावैगी, तेरी मिट्टी में मिल जावां, राजस्थानी नृत्य सहित अन्य गीतों पर सामूहिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटौरीं। वहीं मंत्री गौरव गौतम ने इन विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।