मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुंबई से पहुंची टीम, पीड़ित छात्र की हुई काउंसलिंग

मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुंबई से पहुंची टीम, पीड़ित छात्र की हुई काउंसलिंग

 Muzaffarnagar School Case

Muzaffarnagar School Case

मुजफ्फरनगर।  Muzaffarnagar School Case: मंसूरपुर के खुब्बापुर में हुए थप्पड़ प्रकरण के छात्र की काउंसलिंग के लिए मुंबई से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने सोमवार को छात्र से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। टीम ने सीएमओ कार्यालय में मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से वार्ता कर छात्रा की काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी और स्थिति पर रिपोर्ट ली।

विकास भवन में डीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले में किए गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही जरूरी निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए गए।

नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो प्रसारित हुआ था

खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या तृप्ता त्यागी एक छात्र को कक्षा के अन्य छात्रों से बारी-बारी से थप्पड़ लगवा रही थी। मामला ग्लोबल स्तर पर पहुंचने और स्थानीय प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारियों के लचीलेपन को देखते हुए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्ताक्षेप किया था।

बीएसए दो बार सुप्रीम कोर्ट में पेश हो चुके

बीएसए शुभम शुक्ला दो बार सुप्रीम कोर्ट में पेश हो चुके हैं। पूरा मामला जानने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शारदेन स्कूल में छात्र का दाखिला कराया था। सीबीएसई स्कूल में एडमिशन होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रविवार को मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट सोशल साइंस (टीआइएसएस) के विशेषज्ञ रथिस ऐश्वर्या, अर्पिता, अपर्णा जोशी और अब्दुल शाबान काउंसलिंग के लिए जनपद में पहुंचे थे। रविवार को उन्होंंने खुब्बापुर पहुंचकर छात्र की काउंसलिंग की और माता-पिता से बात की थी।

मनोचिकित्सक से बात की

सोमवार को टीम ने सीएमओ कार्यालय में एसीएमओ प्रशांत कुमार, स्थानीय स्तर पर छात्र की काउंसलिंग के लिए तैनात मनोचिकित्सक डा. अर्पण जैन से वार्ता की। उन्होंने जानकारी ली कि काउंसलिंग के शुरूआती दिन और अब में क्या बदलाव आया है। पूरी रिपोर्ट उन्होंने एकत्रित कर आगे भी लगातार काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। दोपहर तीन बजे टीम विकास भवन पहुंची, जहां डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, बीएसए शुभम शुक्ला, बेसिक शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद आदि से पूरे घटनाक्रम पर जानकारी ली।

शारदेन स्कूल में होगा एडमिशन

इस दौरान डीएम ने बताया कि छात्र की काउंसलिंग लगातार की जा रही है। छात्र के माता-पिता चाहते थे कि छात्र का दाखिला अच्छे स्कूल में कराया जाए। जिसके बाद शारदेन स्कूल में एडमिशन कराया गया। शिक्षा विभाग पढ़ाई और ड्रेस खर्च उठा रहा है। काउंसलिंग टीम ने आधे घंटे की बैठक के बाद सभी तथ्यों पर रिपोर्ट तैयार की है। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयागराज से पहुंचे अधिकारी भी मौजूद रहे।

आज शारदेन स्कूल में पहुंचेगी टीम

मुंबई से छात्र की काउंसलिंग कार्य की रिपोर्ट के लिए पहुंची टीम मंगलवार को शारदेन स्कूल में पहुंचेंगे। वहां छात्र की कक्षा और स्कूल के वातावरण की स्थिति देंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों से बात की जाएगी। इस दौरान छात्र के शिक्षकों के साथ भी बैठक होगी। बीएसए को स्कूल में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

यह पढ़ें:

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

UP ATS ने ISI के 2 पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा, आतंकी फंडिंग में थे शामिल

दबिश के लिए पहुंची नोएडा पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पिस्टल लूटी; जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी