The strength of the country increased in Amritkal

अमृतकाल में बढ़ी देश की ताकत, मंजिलें अभी और भी हैं

Amit-Shah

The strength of the country increased in Amritkal

The strength of the country increased in Amritkal केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हरियाणा का दौरा प्रदेश के लिए फलदायी साबित हुआ है, प्रदेश की पुलिस को राष्ट्रपति निशान से अलंकृत करने के साथ ही शाह ने राज्य को छह सौगात दी हैं। शाह बीते महीने भी भाजपा की ओर से आयोजित रैली में आमंत्रित थे, लेकिन बारिश के व्यवधान से वे नहीं पहुंच पाए।

हरियाणा में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव Assembly Elections प्रस्तावित हैं और लोकसभा चुनाव भी होने हैं। मौसम में अब गर्माहट आने लगी है और इसके साथ ही राजनीतिक तापमान भी बढऩे लगा है। अमित शाह का किसी राज्य में होना वहां विशेष गतिविधियों की ओर इशारा करता है। हरियाणा भाजपा के लिए विशेष राज्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे अपने राजनीतिक जीवन की कर्मभूमि मानते हैं। ऐसे में पार्टी की ओर से यहां सक्रियता बढ़ा कर यह संदेश दे दिया गया है कि वह इस राज्य में फिर वापसी के लिए जी जान से जुट चुकी है।

अमित शाह Amit Shah ने करनाल में पुलिस को राष्ट्रपति निशान से अलंकृत करने के अवसर पर जो बात कही है, वह आज पूरा देश जान चुका है। निश्चित रूप से मोदी सरकार ने आतंकवाद के प्रति जो सख्त कदम उठाए हैं, उन्होंने आतंक की कमर तोड़ दी है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का खात्मा करके मोदी सरकार ने ऐसा कारनामा अंजाम दिया था, जिसकी बरसों से देश को प्रतीक्षा थी।

इस कदम के बाद ही पाकिस्तान की कश्मीर पर बौखलाहट बढ़ी है वहीं दुनिया बेहतर तरीके से समझने लगी है कि भारत ने अपने हितों को सुरक्षित रखने के लिए यह सब किया है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे पाकिस्तान की नापाक नजरों से बचाना देश की सरकार का धर्म है। जम्मू-कश्मीर में अब भी आतंकी वारदातें अंजाम दी जा रही हैं, लेकिन इन कायराना हरकतों से घाटी के लोग अब डर नहीं रहे हैं, उन्हें एक नई दिशा मिल चुकी है। यह दिशा विकास और तरक्की की है। आखिर कौन चाहता है कि वह डर के साये में जीवन व्यतीत करे। आतंकियों की गोलियों को कभी तो हारना ही पड़ेगा। यह भी चिह्नित करने योग्य है कि अब पूर्वोत्तर में वामपंथी उग्रवाद में भारी कमी आ चुकी है।

भारत की लोकतांत्रिक ताकत को अब विश्व बखूब समझ रहा है, यही वजह है कि अब जी 20 देशों का अगुवा भी भारत बन चुका है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दुनिया के शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधि भारत आकर देश के विभिन्न राज्यों में जाकर वहां की सांस्कृतिक विविधता को देख रहे हैं और देश की आर्थिक क्षमताओं का भी आकलन कर रहे हैं। देश अब अपनी दुश्वारियों से बाहर आने का सफल प्रयास कर चुका है और उसकी कामयाबी की तस्वीरें पूरी दुनिया देख रही है। गौरतलब है कि टाटा समूह के मालिकाना हक वाली एअर इंडिया ने 470 विमानों की खरीद के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस दौरान कंपनी ने अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ भी करार को अंतिम रूप दिया है। इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन मौजूद रहे। जाहिर है, यह ऐसी डील है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। यह भारत की आर्थिक ताकत के बढऩे का स्पष्ट संदेश है। इसी अवसर पर जब बाइडेन ने यह कहा कि पीएम मोदी के साथ भारत -अमेरिका के संबंध और गहरे होंगे तो यह भी निश्चित करने वाला बयान है कि अब अमेरिका की भारत के प्रति धारणा पूरी तरह से बदल चुकी है। उन्होंने इस डील के बाद यह भी कहा कि इससे अमेरिका के 44 राज्यों में 10 लाख जॉब पैदा होंगे, जाहिर है इस डील के बाद विमानों के संचालन से भारत में भी नई नौकरियां पैदा होंगी।

 भारत में यह समय आजादी के अमृतकाल amrit kaal of freedom का है। इसका अभिप्राय यह है कि देश को आजादी हासिल हुए 75 वर्ष हो चुके हैं। अगर हम आजादी को सांकेतिक रूप से अपनी हर समस्या, मुश्किल और कठिनाई से निजात पाने का अवसर भी समझें तो यह कहना सही होगा कि भारत आर्थिक आजादी की ओर से बढ़ रहा है, इसके अलावा गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, मेडिकल सुविधाओं की कमी, व्यापार-रोजगार में मंदी जैसी दिक्कतें अब खत्म हो रही हैं। देश स्टार्टअप का हब बन चुका है और अब सरकारी नौकरियों से ज्यादा आकर्षण निजी रोजगार के अवसर हो गए हैं।

हालांकि देश को नशे जैसे अभिशाप से बाहर आना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया है, जोकि आज की सबसे बड़ी जरूरत है। हरियाणा के विशेष संदर्भों में बात करें तो राज्य की गठबंधन सरकार ने विभिन्न स्तरों पर बेहतरीन कार्य किया है, हालांकि राज्यों और देश के सम्मुख मंजिलें अभी और भी हैं। 

ये भी पढ़ें....

करनाल में गायों की मौत चिंताजनक, सरकार उठाए सख्त कदम

ये भी पढ़ें....

हरियाणा के गांवों में टारगेट किलर, सरकार और पुलिस बढ़ाए सतर्कता