झज्जर में बेटे ने ही की थी पिता-भाई की हत्या:ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
- By Gaurav --
- Sunday, 26 Oct, 2025
In Jhajjar, the son had murdered his father and brother:
the son had murdered his father and brother: झज्जर के कलोई गांव में करोड़ों रुपये की जमीन के विवाद में एक बेटे ने अपने पिता और छोटे भाई की हत्या कर दी। यह वारदात करीब ढाई माह पहले हुई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है। पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गांव में खेतीबाड़ी करने वाले अशोक पर अपने पिता खजान सिंह (70) और छोटे भाई संजय (45) की हत्या का आरोप है। हत्या के बाद शवों को खुर्द-बुर्द कर दिया गया था। खजान सिंह के तीन बेटे हैं: अनिल, अशोक और संजय। परिवार औरंगपुर की सीमा में करीब पांच एकड़ जमीन पर बने खेत के मकान में रहता था।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव का एक युवक खजान सिंह को बुढ़ापा पेंशन देने उनके घर पहुंचा। परिवार से पूछने पर उसे बताया गया कि खजान सिंह की तीन महीने पहले मौत हो चुकी है और छोटे बेटे संजय की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।
कर्मचारी को इस बात पर संदेह हुआ और उसने गांव में इसकी चर्चा की, जिसके बाद यह जानकारी पुलिस तक पहुंची। दुलीना चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई थी। पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए एएसआई प्रवीन की शिकायत पर अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद पिछले साल अदालत तक भी पहुंचा था। आरोपी अशोक को शक था कि उसके पिता खजान सिंह अपनी जमीन छोटे भाई संजय के नाम कर देंगे, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
चर्चा है कि अशोक ने हत्या के बाद दोनों शवों को खेत में जला दिया था, जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शवों को दबा दिया गया था। पुलिस अभी तक शवों के निपटान की पुष्टि नहीं कर पाई है।
यह भी सामने आया है कि खजान सिंह के तीनों बेटे, अनिल, अशोक और संजय, पाटौदी के एक ही गांव की तीन सगी बहनों से विवाहित हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पति और ससुर की हत्या के बावजूद बहुओं ने कोई शिकायत क्यों नहीं की।