मिर्जापुर में जमानत से जेल पर छूटे हत्‍यारोपी ने दियाखा 'भौकाल', 'शेर आया' के नारों के साथ निकाला काफिला; केस दर्ज

मिर्जापुर में जमानत से जेल पर छूटे हत्‍यारोपी ने दियाखा 'भौकाल', 'शेर आया' के नारों के साथ निकाला काफिला; केस दर्ज

Murderer Released from Jail

Murderer Released from Jail

Murderer Released from Jail: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हत्या के आरोपी का जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी में वाराणसी की जेल में बंद था. जमानत मिलने के बाद वह गाड़ियों के लंबे काफिले और हूटर की आवाज के साथ अपने घर पहुंचा.

इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और पटाखे चलाकर आरोपी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान बनाए गए वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हूटर वाली गाड़ी को सीज कर लिया है.

मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विसुंदरपुर का है. जानकारी के मुताबिक, दुर्गा बाजार में 20 जून 2022 की शाम मुकेश मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. यह हत्याकांड उस समय चर्चा में रहा था.

इस मामले में आरोपी मन्नी यादव वाराणसी जेल में बंद था. 23 जून को कोर्ट से मन्नी को जमानत मिली थी. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद वाराणसी जेल से 1 जुलाई को उसे जमानत मिली थी. 

समर्थकों ने 'शेर आया' का लगाया नारा (Supporters chanted 'Sher Aaya')

इसके बाद मन्नी यादव काफिले के साथ हूटर बजाते हुए घर पहुंचा. यहां समर्थकों ने उसका स्वागत पटाखे और फूल मालाओं के साथ किया. इस दौरान समर्थकों ने खूब नारेबाजी भी की. समर्थकों ने जिंदाबाद नारे के साथ ही शेर आया का नारा भी लगाया.  

एफआईआर दर्ज कर गाड़ी को किया गया सीज- पुलिस (The vehicle was seized by registering an FIR – Police)

मामले में सीटी सीओ परमानंद ने बताया कि सोशल मीडिया पर हत्या के आरोपी का गाड़ियों में हूटर बजाने और काफिले के साथ नारेबाजी करने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गाड़ी को सीज कर लिया है. मामले में जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने का बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह पढ़ें:

किशोरी की गला रेतकर हत्या, ऑनर किलिंग की आशंका, शरीर पर मिले चोटों के निशान

चोरों का गजब कारनामा, 59 लाख रुपये चुराकर करवाया भंडारा

झांसी के शोरूम में आग-महिला मैनेजर समेत 5 जिंदा जले: 10 घंटे बाद आग पर काबू, 50 दमकल गाड़ी जुटी, सेना को बुलाना पड़ा