बीवी का गुलाम कहने पर चढ़ा पारा, सि‍र पर बल्‍ली मारकर दोस्‍त को उतारा मौत के घाट
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

बीवी का गुलाम कहने पर चढ़ा पारा, सि‍र पर बल्‍ली मारकर दोस्‍त को उतारा मौत के घाट

बीवी का गुलाम कहने पर चढ़ा पारा

बीवी का गुलाम कहने पर चढ़ा पारा, सि‍र पर बल्‍ली मारकर दोस्‍त को उतारा मौत के घाट

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के रउ में एक महिला को घर में सांप ने डस लिया। इसके बाद पति ने जो किया, उसे जानकर हर कोई दंग है। दरअसल, अफजल नगर में सुबह एक महिला को सांप ने काट लिया था। महिला को दर्द का अहसास हुआ, तो वह सांप देखकर चिल्लाने लगी। इसके बाद घर में मौजूद पति और अन्य परिजन दौड़े।

इस दौरान पति ने सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर लिया। वहीं, पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पति बोतल में सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टरों ने जब सांप देखा, तो वहां अफरातफरी मच गई। 

पति ने बताया कि मरीज के साथ यह सांप क्यों लेकर आए हो? तो उसने जवाब दिया कि सांप को इसलिए पकड़ा है। यदि डॉक्टर पूछेंगे की कौन से सांप ने काटा, तो उनको ये सांप दिखा दूंगा। ऐसे में ज्यादातर लोग बता नहीं पाते हैं। यही वजह है कि मेरी पत्नी को काटने वाले सांप को भी मैं साथ लेकर आया हूं। उम्मीद है कि मेरी पत्नी बच जाएगी।