कुमाऊं सभा का चुनाव 21 दिसंबर को

कुमाऊं सभा का चुनाव 21 दिसंबर को

The Kumaon Sabha Elections will be held on December 21

The Kumaon Sabha Elections will be held on December 21

The Kumaon Sabha Elections will be held on December 21: कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ के मुख्य पदाधिकारियों के चुनाव हेतु 21 दिसंबर, 2025 (रविवार) को शिव शक्ति सनातन धर्म मंदिर, बिजली बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर 28-बी, चंडीगढ़ में वोट डाले जायेंगे I इस चुनाव में गोकुल सिंह नगरकोटी ग्रुप और सुमन शंकर तिवारी ग्रुप आमने सामने हैं I नगरकोटी ग्रुप गाय के निशान पर जबकि तिवारी ग्रुप भवन के निशान पर चुनाव लड़ रहा है।  सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस चुनाव में चार पदों प्रधान, वरिष्ठ उप प्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए वोट डाले जायेंगे I  ये चुनाव त्रैवार्षिक होते हैंI  गोकुल नगरकोटी टीम की तरफ से गोकुल नगरकोटी प्रधान पद के लिए, हरीश पांडेय वरिष्ठ उप प्रधान पद के लिए, भगत सिंह रावत महासचिव पद के लिए और मोहिंदर कोषाध्यक्ष पद के लिए खड़े हैं जबकि सुमन शंकर तिवारी ग्रुप की तरफ से सुमन शंकर तिवारी, प्रधान, मदन मोहन जोशी, वरिष्ठ उपप्रधान, होशियार सिंह, महासचिव और गिरीश रावत, कोषाध्यक्ष पद के लिए खड़े हैं I काफी दिनों से दोनों गुट वोटरों को लुभाने के लिए सोशल मीडिया द्वारा और ट्राईसिटी के अलग अलग में जाकर जन संपर्क अभियान कर रहे थे I वोट सुबह 9  बजे से शाम को 5 बजे तक डाले जाएंगे I उसी दिन मतों की गिनती के बाद चुनाव समिति द्वारा परिणाम निकला जायेगा I