पति रोजी-रोटी के लिए गया मुंबई, इधर पत्नी को देवर से हो गया प्यार; पंचायत ने दोनों की शादी कराई
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

पति रोजी-रोटी के लिए गया मुंबई, इधर पत्नी को देवर से हो गया प्यार; पंचायत ने दोनों की शादी कराई

Wife fell in Love with her Brother-in-Law

Wife fell in Love with her Brother-in-Law

Wife fell in Love with her Brother-in-Law: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल यहां एक शख्स जब शादी के बाद कमाने के लिए मुंबई चला गया तो उसकी पत्नी ने उसका साथ छोड़ दिया। पत्नी पहले देवर के साथ इश्क में पड़ी और फिर दोनों फरार हो गए।

जब घरवालों को पता चली देवर-भाभी की करतूत

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में काम की तलाश में पति के मुंबई चले जाने के बाद एक नवविवाहिता ने अपने परिवार (ससुराल और मायके) की सहमति से देवर से शादी कर ली। बृहस्पतिवार को हरिहरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रवींद्र प्रताप शाही के कैंप कार्यालय में यह शादी हुई। शाही ने बताया कि गोरखपुर के सहजनवा की रहने वाली खुशबू की शादी छह महीने पहले हरिहरपुर के कल्लू नाम के व्यक्ति से हुई थी हालांकि, शादी के एक महीने बाद ही कल्लू काम की तलाश में मुंबई चला गया। उन्होंने बताया कि समय के साथ खुशबू अपने देवर अमित के कथित तौर पर करीब आ गई और जब परिवार को उनकी बढ़ती नजदीकियों के बारे में पता चला, तो दोनों फरार हो गए।

ससुरालवालों ने ही करवा दी शादी

शाही ने बताया कि बाद में उन्हें रिश्तेदारों द्वारा घर वापस लाया गया लेकिन दोनों ने हर हाल में एक साथ रहने पर जोर दिया। नगर पंचायत हरिहरपुर के अध्यक्ष शाही के कार्यालय में परिवार के सदस्यों और स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गयी। शाही ने बताया कि अमित ने खुशबू की मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्म पूरी की।

पति ने खुद को किया घरवालों से अलग

उन्होंने बताया कि खुशबू के पति ने शादी में शामिल न होने का फैसला किया और खुद को इस मामले से अलग कर लिया। शाही ने बताया कि स्थानीय प्रतिनिधि और पार्षद समारोह के गवाह बने।