रोडवेज महाप्रबंधक ने छापामारकर बघौला फ्लाइओवर से दौड़ रही रोडवेज की बस पकड़ी, 2 हजार का जुर्माना
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

रोडवेज महाप्रबंधक ने छापामारकर बघौला फ्लाइओवर से दौड़ रही रोडवेज की बस पकड़ी, 2 हजार का जुर्माना

Head Master Tularam Complained about the Bus

Head Master Tularam Complained about the Bus

आदेश का उल्लंघन कर बसों को नीचे से न लाकर पुल से दौड़ा रहे हैं चालक

बस चालकों की अनदेखी से रोडवेज विभाग को भारी नुकसान

अवैध वाहनों से सफर करने को मजबूर 20 से अधिक गांवों के लोग

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Head Master Tularam Complained about the Bus: दिल्ली आगरा हाइवे एनएच 19 पर तोहफा के रूप में इलाके के लोगों को मिले बघौला फ्लाइओवर की खुशी रोडवेज विभाग ने धुमिल कर दी। जब से यह फ्लाइओवर शुरू हुआ, तब से रोडवेज के गांव में बने स्टॉप पर बसें नीचे से न आकर ऊपर से दौड़ रही हैं। इससे 20 से अधिक गांवों के लोगों को रोडवेज बसों का सफर नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते लोग अवैध वाहनों से सफर करने को मजबूर हैं।

 रोडवेज महाप्रबंधक पलवल जितेंद्र यादव ने लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए छापामारी कर फ्लाइओवर से दौड़ती हरियाणा रोडवेज की एक बस को पकड़कर जुर्माना किया है। महाप्रबंधक यादव ने सख्त लहजे में कहा है कि लापरवाही व अनदेखी करने वाले किसी भी चालक को बख्शा नहीं जाएगा।

पृथला औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते बघौला इलाके में आए दिन सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों का उद्योगों में बसों द्वारा आना जाना रहता है। इलाके के छात्रों को भी अपने दूर दराज के शिक्षण संस्थानों को भी आना जाना रहता है। लंबे समय से इलाके के लोग निर्माणाधीन फ्लाइओवर के चलते परेशान रहे। आए दिन लोगों को लंबा जाम झेलना पड़ता था। लोगों की इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एनएचएआई अधिकारियों को दीवाली का तोहफा के रूप में फ्लाइओवर शुरू किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद दिन रात काम करके दिवाली पर यह पुल शुरू कर दिया।

Master Tularam complained about the bus

फ्लाइओवर शुरू होते ही बेलगाम हुए रोडवेज बस

फ्लाइओवर बनने से ग्रामीण बेहद खुश थे कि अब उन्हें जाममुक्त सफ़र मिल जाएगा। बसों का सहारा लेकर लोग समय से  अपने गंतव्य पहुंच सकेंगे, लेकिन सिर मुंडाते ओले पड़े वाली कहावत इलाके के लोगों पर खरी उतरी है। रोडवेज की बसें गांव में नीचे स्टॉप पर न जाकर ऊपर पुल से दौड़ती चली जाती हैं, इससे इलाके के लोगों में रोडवेज के प्रति भारी नाराजगी बनी हुई हैं। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने पलवल व बल्लबगढ़ महाप्रबंधक से मिलकर बस न रुकने की शिकायत की, इसके बाद बस चालकों को पुल से न जाने के आदेश दिए।

बावजूद रोडवेज बस चालक महाप्रबंधकों के इन आदेशों की धज्जियां उड़ाते देखे गए। इससे भड़के गांव के लोगों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर बस नीचे से नहीं चलाई गई तो मजबूरवश वे सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे। गांव के मास्टर निरंजन, दिवाकर वशिष्ठ, अनिल भार्गव, हरि शर्मा, चंदर मास्टर, हुकम शर्मा, अमीराम, घनश्याम, डालचंद नंबरदार, मीरापुर से पहलवान समेत काफी संख्या में ग्रामीणों ने रोडवेज प्रशासन से मांग कि है कि बसों को नीचे से लाकर स्टॉप पर रोकी जाएं, अन्यथा कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी समय से शिक्षण संस्थान पहुंचने से वंचित रह जाएंगे।

दिल्ली आगरा के बीच सबसे लंबा पुल है बघौला का

ग्रामीणों का कहना है कि रोडवेज की बस पुल से जानी वाली बसें एक किलोमीटर दूरी पर उतार देती हैं, इससे बच्चे व महिलाओं की सुरक्षा को भारी खतरा बना रहता है।

अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त: महाप्रबंधक

रोडवेज महाप्रबंधक यादव ने बताया कि कल से एक कर्मचारी को तैनात किया गया है, जो बघौला पुल से जाने वाली बसों की रिपोर्ट पेश करेंगे,  जो लापरवाही करेगा, उनके खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी।