मोहाली और खरड़ में सौ से अ​धिक स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह काबू

मोहाली और खरड़ में सौ से अ​धिक स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह काबू

100 Snatching Incidents

100 Snatching Incidents

पुलिस ने गिरोह के 11 शातिर ह​थियारों और चोरी के सामान सहित दबोचे, तीन थानों में दर्ज है केस

एसएसपी डॉ. संदीप कुमार गर्ग की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस में किया गया खुलासा

मोहाली। 100 Snatching Incidents: 100 सेे अ​धिक स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर 11 अपरा​धियों को मोहाली पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों पर वि​भिन्न थानों में अलग-अलग तीन केस दर्ज है। इन पर ड्रग तस्करी, स्नैचिंग व चोरी के आरोप है। आरोपियों से चोरी की कारें, मोबाइल फोन और ह​थियार बरामद हुए हैं।  यह दावा मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि पहले मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह उर्फ ​​बाबा  निवासी गांव दहिरपुर टाना नूरपुरबेदी जिला रोपड़, अजय कुमार निवासी गांव गर्नियावली थाना नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, संदीप सिंह उर्फ ​​बोंकसरनिवासी  वार्ड नं. 31 उत्तम नगर थाना शहर-1 खन्ना जिला खन्ना शामिल है। आरोपियों से 300 ग्राम हेरोइन, 2 पिस्टल प्वाइंट 32 बोर, 3 कारतूस .32 बोर व  फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट कार बरामद हुई है। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट समेत वि​भिन्नधाराओं के तहत खरड़ थाने में केस दर्ज हुआ था।

बलौंगी थाने में दर्ज केस में मोबाइल चोर काबू (Mobile thief caught in the case registered in Balongi police station)

एसएसपी ने बताया कि इसी तरह बलौंगी थाने में दर्ज केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान बलजिंदर सिंह उर्फ ​​प्रिंस निवासी गांव नीलों कलां थाना समराला जिला लुधियाना हाल नंबर 80 आदर्श नगर बलौंगी, जसवीर सिंह उर्फ ​​जसवीर निवासी गांव अटला कलां थाना भीखी, जिला मानसा हाल निवासी आदर्श नगर बलौंगी, राजन कुमार उर्फ ​​जग्गू निवासी ग्राम उदिपुरेमा, थाना निरोत जैमल सिंह जिला पठानकोट हाल निवासी आदर्श नगर बलौंगी नितननिवासी  फेज-1 मोहाली शामिल है। उनके पास से विभिन्न ब्रांड के 43 चोरी के मोबाइल फोन और 4 चोरी/चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है।

चोरी के बाइक और 37 मोबाइल बरामद (Stolen bikes and 37 mobiles recovered)

थाना सिटी खरड़ में दर्ज केस में भी चार आरोपियों को काबू किया गया है। इनकी पहचान हरमीत सिंह उर्फ ​​गोला  निवासी गांव मझरली थाना सदर मोरिंडा जिला रोपड़, रोशन सिंह उर्फ ​​सोनू  निवासी गांव मझरली थाना सदर मोरिंडा जिला रोपड़, जशनप्रीत सिंह उर्फ ​​भट्टी  निवासी गांव मुंडिया थाना सदर मोरिंडा जिला रोपड़ और हरमिंदर सिंह  निवासी गांव मुंडिया थाना सदर मोरिंडा रूपनगर के पास से चोरी के 37 मोबाइल फोन, 2 चोरी के बाइक बरामद हुए है।

यह पढ़ें:

40 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले प्रोजेक्ट से दिल्ली-अमृतसर का आठ घंटे का सफर सिर्फ आधा रह जाएगा

अब खाने पीने का काम करने वाले वालो सेहत विभाग से लेना होगा लाइसेंस

अब मोहाली एयरपोर्ट पर सैलानी खरीद पाएंगे फुलकारी व अन्य उत्पाद