अब मोहाली एयरपोर्ट पर सैलानी खरीद पाएंगे फुलकारी व अन्य उत्पाद

अब मोहाली एयरपोर्ट पर सैलानी खरीद पाएंगे फुलकारी व अन्य उत्पाद

Mohali Airport

Mohali Airport

लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने स्थापित किया एक आउटलेट

सेवा कल्याण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तेयार उत्पादों की होगी बिक्री

मोहाली। Mohali Airport: शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब विदेशों से आने वाले सैलानी पंजाब के फुलकारी, सूट और अन्य उत्पाद खरीद पाएंगे। यह संभव हुआ है सेवा कल्याण स्वयं सहायता समूह (गाँव-गीगे माजरा, ब्लॉक-मोहाली) के आउटलेट स्थापित होने से। इसका रविवार को डीसी अशिका जैन ने शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पीएसआरएलएम योजना ग्रामीण गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। जिसमें इन महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों में शामिल कर आर्थिक एवं सामाजिक पहलुओं को मजबूत किया जाना है।

इस अभियान के तहत सेवा बल स्वयं सहायता समूह के सदस्य स्टॉल लगाकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हाथ से बनी फुलकारी और सौता उचित दामों पर बेचेंगे। चंडीगढ़ एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी श्री राकेश रंजन सहाय-सीईओ श्री पीआर.मिश्रा- सीएएसओ , रंजीत दास सीएफओ , अमृत गर्ग- हेड कमर्शियल का इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ राकेश रंजन सहाय ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को विशेष अभियान के तहत 15 दिन/प्रति समूह स्टॉल लगाकर अपना माल बेचकर आर्थिक और सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए. एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने नियमानुसार पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस बीच, पीएसआरएलएम योजना के अधिकारी सुमित धवन एवं श्री संदीप कुमार उपस्थित थे एवं इन अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ समारोह का संचालन किया गया.

यह पढ़ें:

भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस

कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा

हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला