आधी रात में धर्म परिवर्तन का खेल, अयोध्या में हिंदुओं को ईसाई बना रहा था पादरी

आधी रात में धर्म परिवर्तन का खेल, अयोध्या में हिंदुओं को ईसाई बना रहा था पादरी

Illegal Conversion Case

Illegal Conversion Case

अयोध्या। Illegal Conversion Case: रुदौलिया गांव में मतांतरण का मामला सामने आया है। यहां का रहने वाला घनश्याम मौर्य लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई मत स्वीकार करने के लिए प्रेरित करता था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। घनश्याम का पूरा परिवार ईसाई मत स्वीकार कर चुका है। इसके बाद वह प्रार्थना सभा एवं नीर पिलाने के नाम पर लोगों मतांतरण के लिए प्रेरित करता था।

सिलसिला पिछले आठ-नौ वर्षों से चल रहा था। शनिवार को सूचाना पर जब पुलिस पहुंची तो मौके से भीड़ तितर बितर हो गई, लेकिन मतांतरण के लिए प्रेरित कर रहे घनश्याम मौर्य को पुलिस ने वहीं दबोच लिया। थाना प्रभारी अनुपम मिश्र ने कई पुस्तक एवं संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित घनश्याम मौर्य को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपित मानते हुए कार्रवाई की है। हालांकि उसे जमानत मिल गई है।

रायबरेली निवासी को किया धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर (Rae Bareli resident forced to convert)

बस्तेपुर से अपहृत युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की मां ने तीन युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन-चार युवकों को हिरासत में लिया है। युवती की मां ने बताया कि रिजवान उनके घर आता रहता था। पहचान छिपाने के लिए अपना नाम पप्पू नाई बताया था और बेटी से बातचीत करता था। 

रिजवान ने नौ अगस्त को बेटी का अपहरण कर लिया। रिजवान जवाहर विहार कालोनी के मोहम्मद वसीम के यहां काम करता था। वह जब बेटी के बारे में जानकारी करने वसीम के पास पहुंचीं तो वहां से उसे दुत्कार दिया गया। 10 अगस्त की सुबह वसीम और सलमान सात-आठ साथियों के साथ आए और कहा कि तुम्हारी बेटी ने धर्म परिवर्तन करके रिजवान से निकाह कर लिया है।

शुक्रवार को युवती की मां कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने युवती की काल डिटेल के आधार पर तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि,अभी तक युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि युवती की खोजबीन के लिए एसओजी की मदद ली जा रही है। 

यह पढ़ें:

CM योगी के 'हमशक्ल' की मौत; अखिलेश यादव बोले- मर्डर हो गया, सरकार सख्त कार्रवाई करे, ये तस्वीरें देखिए

अगले चार दिन नोएडा से दिल्ली जाने वालों को होगी परेशानी, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

लखनऊ के 14 मल्टीप्लेक्स में इस स्वतंत्रता दिवस को फ्री देखिए फिल्में, जानें टाइमिंग