आग ने छीन लिया 100 परिवारों का आशियाना, घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक; मची चीख-पुकार

आग ने छीन लिया 100 परिवारों का आशियाना, घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक; मची चीख-पुकार

Fire in Gopalnagar Basti

Fire in Gopalnagar Basti

Fire in Gopalnagar Basti: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले के बैरिया क्षेत्र की गोपालनगर बस्ती (Gopalnagar basti) में बृहस्पतिवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग (Fire) में 100 घर और उनमें रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालनगर अनुसूचित बस्ती में दोपहर को सुरेंद्र राम के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते उसने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग इतनी प्रचंड थी कि उसकी चपेट में आने से 100 घर और उनमें रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका।

आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं (No casualties reported in the fire)

उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि अग्निकांड में प्रभावित सभी परिवारों को प्रशासन की तरफ से मदद मुहैया कराई जाएगी।

यह पढ़ें:

गाजियाबाद के इस बड़े मॉल में चल रहा था देह व्‍यापार का धंधा, जबरन महिलाओं से कराया जा रहा था गंदा काम

गंडक नदी में डूब रहे बच्चे को बचाने में पांच लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर, सीएम योगी ने जताया दुख

पति ने पत्नी को गले लगाकर तमंचे से मारी गोली, दोनों की हुई मौत, जानें कैसे