गंडक नदी में डूब रहे बच्चे को बचाने में पांच लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर, सीएम योगी ने जताया दुख

गंडक नदी में डूब रहे बच्चे को बचाने में पांच लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर, सीएम योगी ने जताया दुख

Deoria Drowning Incident

Deoria Drowning Incident:

देवरिया। Deoria Drowning Incident: देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में छोटी गंडक नदी में स्नान करने गई चार महिलाएं और दो युवक डूब गए। हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक क‍िशोरी की हालत गंभीर है, ज‍िसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी एस त्रिपाठी ने बताया कि गंडक नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हुई है। इसमें तीन महिला और दो युवक शामिल हैं। एक किशोरी की हालत गंभीर है, जिसका उपचार किया जा रहा है।

नदी में नहाने गए थे सभी (Everyone went to bathe in the river)

ग्रामीणों के अनुसार, तरकुलवा क्षेत्र की पचरुखिया कंचनपुर की रहने वाली आशिया पत्नी मजहर अंसारी और रामपुर अवस्थी गांव की रहने वाली आशिया खातून पत्नी महमूद, सकीना पत्नी सहाबुददीन के अलावा पचरुखिया गांव के रहने वाले टिंकू अंसारी, जीशान पुत्र अजीजुद्दीन के साथ एक बालिका नदी में स्नान करने गई थी। अचानक नदी की धारा में चले जाने से सभी डूबने लगे। इस दौरान नदी तट के किनारे मौजूद एक व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू किया।

तीन मह‍िलाओं और दो युवकों की मौत (Three women and two youths died)

आसपास के लोग वहां पहुंच गए और आनन-फानन में नदी में कूदकर डूब रही महिलाओं और युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीन महिला और दो युवकों की मौत हो चुकी थी। एक किशोरी को बाहर निकाला गया, जिसकी सांस चल रही है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में पचरुखिया कंचनपुर की रहने वाली आशिया पत्नी मजहर अंसारी और रामपुर अवस्थी गांव की रहने वाली आशिया खातून पत्नी महमूद, सकीना पत्नी सहाबुददीन के अलावा पचरुखिया गांव के रहने वाले टिंकू अंसारी, जीशान पुत्र अजीजुद्दीन शामिल हैं।

यह पढ़ें:

13 जगह कपूर से दागा, आंखें फोड़ीं और घोंटा गला, अमेठी के नाले में मिला 5 साल के बच्चे का शव

माफिया मुख्तार अंसारी की सुनवाई टली, गैंगस्टर मामले में 15 जुलाई को MP/MLA कोर्ट सुनाएगी फैसला

CM Yogi की सोशल मीडिया पर बढ़ी लोकप्रियता, ट्विटर प्‍लेटफॉर्म पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले सीएम