झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

झोपड़ी में लगी आग

झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

मोहाली। गांव बनमाजरा में एक झोंपडी को आग लगने से अंदर पडा सारा सामान जल कर राख हो गया, जिस कारण गरीब परिवार का लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। परिवार ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।हनीफ अख्तर ने बताया कि वह बनमाजरा की नदी में उन्होंने पक्की दीवारे बनाकर उसके ऊपर सरकंडे और फूस की छत बनाई हुई है। उसने बताया कि वे पशु चराने के लिए बाहर चले गए जबकि उसके पिता तथा भाभी घर में थे। अचानक ही नदी में खड़े सूखे झूंड को लगी आग ने उनकी झोंपडी को अपनी चपेट में ले लिया। उसने बताया कि पता चलने पर जब वे और गांव लोग वहां पर पहुंचे तब तक आग ने पूरी तरह से झोंपडी को अपनी चपेट में लेे लिया। काफी कोशिशों के बावजूद आग को काबू नहीं किया जा सका और जब तक फॉयर बिग्रेड की गाडी पहुंची तब तक अंदर पडा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। उसने बताया कि आग लगने की इस घटना कारण घर का सारा कपडा, बिस्तर, बर्तन और पेटी में रखे गहने तथा अन्य सामान जल गया। यह सामान अपनी लड़की की शादी के लिए इकटठा किया था, जिसका कुछ समय के बाद विवाह है।