सांसें रोक देने वाले मुकाबले में 5 रन से हारी टीम इंडिया, काम नहीं आई हरमनप्रीत की कप्तानी पारी

सांसें रोक देने वाले मुकाबले में 5 रन से हारी टीम इंडिया, काम नहीं आई हरमनप्रीत की कप्तानी पारी

INDW vs AUSW Semifinal

INDW vs AUSW Semifinal

नई दिल्ली। INDW vs AUSW Semifinal: न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए ICC महिला टी20 विश्व कप(ICC Women's T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया। ऑस्टेलिया के 172/4 के जवाब में, भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत (52) और जेमिमा रोड्रिग्स (43) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन और गार्डनर ने दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारत ने 3.4 ओवर में 28 रन पर ही अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। शेफाली वर्मा (9), स्मृति मंधाना (2) और यास्तिका भाटिया (4) रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने 41 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी कराई।

दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुई हरमनप्रीत कौर / Harmanpreet Kaur got out in an unfortunate way

तेजी से रन बनाने के चक्कर में जेमिमा ने 43 के निजी स्कोर पर अपना गंवा दिया। इसके बाद ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ 26 गेंदों में 35 रनों की तेज साझेदारी की। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद हरमनप्रीत कौर बदकिस्मती से 52 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। कप्तान के पवेलियन लौटे ही ऋचा (14), दीप्ति शर्मा (20), स्नेह राणा (11) और राधा यादव (0) भारत को जीत नहीं दिला सकीं। ऑस्ट्रेलिया 5 रनों से जीतकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया।

भारत की खराब फील्डिंग से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर / Australia made a big score due to India's poor fielding

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी (53) और मेग लैनिंग (49 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया। उन्होंने 20 ओवर में 172/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बेथ ने अपनी 37 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें एक जीवनदान भी मिला, जबकि मेग ने 34 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में शानदार प्रदर्शन किया।

भारत की खराब फील्डिंग का खामियाज गेंदबाजों को उठाना पड़ा। ऋचा ने स्नेह राणा की गेंद पर मेग का कैच छोड़ा। इसके बाद शेफाली ने बेथ का एक आसान से कैच छोड़ दिया। बेथ 54 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद गार्डनर (31), ग्रेस हैरिस (7) रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लैनिंग 49 रन बनाकर नाबाद रहीं। 24 फरवरी को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में भिड़ेगा।

यह पढ़ें:

आईपीएल से पहले महेंद्र सिंह धोनी को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट को बीच में छोड़ेंगे बेन स्टोक्स

IPL के बाद Tata Group बना WPL का टाइटल स्पॉन्सर, BCCI ने इतने सालों के लिए की डील पक्की

'करो या मरो' के मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत, आयरलैंड को DL मेथड से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश