Tarn Taran Bomb Blast Case Updates: तरनतारन बम ब्लास्ट मामले में आरोपी को जमानत नहीं; NIA कोर्ट ने रद्द की याचिका
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

तरनतारन बम ब्लास्ट मामले में आरोपी को जमानत नहीं; NIA कोर्ट ने रद्द की याचिका, 2 की मौत हुई थी, सुखबीर बादल थे निशाना

Tarn Taran Bomb Blast Case Updates

Tarn Taran Bomb Blast Case Updates

Tarn Taran Bomb Blast Case Updates: साल 2019 में तरनतारन के गांव पंडोर गोला में हुए बम ब्लास्ट मामले के आरोपी मासा सिंह उर्फ मनदीप को जमानत नहीं मिल पाई। एनआईए की विशेष अदालत ने आरोपी मासा की जमानत याचिका को रद्द कर दिया। हालांकि, कोर्ट की आर्डर कॉपी का इंतजार है।

बताते हैं कि, आरोपी मासा ने जनवरी 2023 में जमानत याचिका दाखिल की थी। जिस पर आज नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में सुनवाई की गई। लेकिन आरोपी मासा को अदालत से झटका लग गया।

बम ब्लास्ट में 2 की मौत हुई थी

जानकारी के अनुसार, 4 सितंबर 2019 को तरनतारन के गांव पंडोरी गोला के एक खाली प्लाट में बम ब्लास्ट हुआ था। इस बम ब्लास्ट में दो लोगों की बिक्रमजीत सिंह विक्की और हरप्रीत सिंह हैप्पी की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गुरजंट सिंह उर्फ जंटा बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

NIA ने जांच के बाद 7 को पकड़ा, एक की मौत हुई

इधर, बम ब्लास्ट का यह मामला 23 सितंबर 2019 को एनआईए को सौंप दिया गया। जहां जांच के दौरान एनआईए ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इन सात में से अक्टूबर 2021 को अमृतसर के सरकारी अस्पताल में मलकीत सिंह मीता उर्फ शेरा की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

सुखबीर बादल को बनाना था निशाना

बतादें कि, आरोपियों से एनआईए की पूछताक्ष के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। पूछताछ के दौरान सामने आया था कि पंजाब में बेअदबी के लिए सुखबीर सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर हमला किया जाना था। सुखबीर बादल पर हमला करने के लिए बम बनाए गए थे। पूछताछ में मलकीत सिंह ने बताया था कि 2016 में इन बमो से शियद प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर हमला करना था लेकिन भारी सुरक्षा के कारण उनके मंसूबें कामयाब नहीं हो पाए। इसलिए उन्होंने बम एक प्लॉट में छिपाकर रख दिए थे।

साजिश के पीछे का मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया

वहीं एनआईए ने इस पूरी साजिश के पीछे के मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली थी। मुख्य आरोपी की पहचान विक्रम सिंह बिक्कर के रूप में हुई थी। विक्रम जुलाई 2018 में अर्मेनिया के रास्ते ऑस्ट्रिया भाग गया था। एनआईए ने दिसंबर 2022 में मुख्य आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया। आरोपी विक्रम को बियना से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2022 में दिल्ली हवाई अड्डे पर लाया गया था।

रिपोर्ट- निजी संवाददाता

 

यह भी पढ़ें- अमृतपाल के साथी दनादन लगा रहे निशाना, VIDEO; सैनिकों जैसे हो रहे थे ट्रेंड, बंदूकों से गोलियां दागने की ये ट्रेनिंग देखिए