हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील

Haryana BJP Announced District Office Bearers List Mohan Lal Badoli
Haryana BJP Office Bearers: एक तरफ जहां अलग-अलग राज्यों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुने जा रहे हैं और कुछ ही दिनों में बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। इस बीच हरियाणा में जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली की मंजूरी के बाद सभी जिलों के जिला अध्यक्षों ने पदाधिकारियों को नियुक्त करने संबंधी घोषणा की।
हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और महामंत्री-मंत्री नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिला कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष, कार्यालय सचिव, जिला प्रवक्ता, आईटी प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख, मीडिया प्रमुख, मीडिया सह-प्रमुख और मन की बात कार्यक्रम के प्रमुख की भी नियुक्ति की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील
हरियाणा के सभी जिलों में बीजेपी अब जिला पदाधिकारियों की नई टीम बनाकर संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है। सभी नव-नियुक्त जिला पदाधिकारियों को हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने बधाई दी है। इसके साथ ही बडोली ने सभी पदाधिकारियों से एक खास अपील भी की है।
बडोली ने कहा कि, ''बीजेपी हरियाणा के सभी 27 संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों की सूची जारी हो चुकी है। सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना।''
वहीं प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने सभी पदाधिकारियों से अपील के माध्यम से कहा कि, ''मैं सभी पदाधिकारियों से निवेदन करूंगा कि वह बीजेपी के जो मूल स्तर के कार्यक्रम हैं, मंडल स्तर के कार्यक्रम हैं या जिला स्तर के कार्यरम हैं, उन सबको पार्टी की योजना के अनुसार पूरा करें और सकारात्मक सोच के साथ सभी समाज के लोगों को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें और आगे बढ़ें।''
भाजपा हरियाणा के सभी 27 संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों की सूची जारी हो चुकी है।
सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
~प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री मोहनलाल कौशिक जी@MohanLal_Badoli pic.twitter.com/BrBmuzX8y9
प्रभारी सतीश पूनिया ने भी दी बधाई
हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने सभी नव-नियुक्त जिला पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ''बीजेपी हरियाणा की नव-नियुक्त सभी जिला टीमों को हार्दिक बधाई एवं भावी कार्यकाल की शुभकामनाएँ। मुझे पूरा भरोसा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडौली जी के नेतृत्व में आप संगठन को नई मजबूती प्रदान करते हुए विकसित हरियाणा के संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।''
भाजपा हरियाणा की नव-नियुक्त सभी जिला टीमों को हार्दिक बधाई एवं भावी कार्यकाल की शुभकामनाएँ। मुझे पूरा भरोसा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडौली जी के नेतृत्व में आप संगठन को नई…
जिले वाइज़ देखें पदाधिकारियों की लिस्ट
पंचकूला जिला
सिरसा जिला
यमुनानगर जिला
झज्जर जिला
अंबाला जिला
गुरुग्राम महानगर
महेंद्रगढ़ जिला
कैथल जिला
जींद जिला
सोनीपत जिला
करनाल जिला
फतेहाबाद जिला
नूंह जिला
भिवानी जिला
गोहाना
गुरुग्राम जिला
डबवाली
चरखी-दादरी जिला
रोहतक जिला
पलवल जिला
हांसी जिला
पानीपत जिला
कुरुक्षेत्र जिला
हिसार जिला
रेवाड़ी जिला
फरीदाबाद जिला
फरीदाबाद महानगर