भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी

Indian Air Force Jaguar Fighter Jet Crash Near Churu Rajasthan
IAF Jaguar Fighter Jet Crash: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के साथ बड़ा हादसा हुआ है। राजस्थान के चुरू जिले में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। चूरू के रतनगढ़ इलाके के पास यह हादसा हुआ। फाइटर प्लेन यहां एक सुनसान जगह पर आसमान से गिरा। प्लेन क्रैश में एक पायलट की जान जाने की दुखद खबर सामने आ रही है। हालांकि, अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। फिलहाल इस हादसे में इलाके का कोई व्यक्ति हताहत या घायल नहीं हुआ है।
गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी
प्लेन क्रैश होकर नीचे जमीन पर जब गिरा तो प्लेन के चीथड़े-चीथड़े हो गए। प्लेन में धमाके के साथ भीषण आग लग गई। वहीं इस हादसे के बाद जब आसपास के लोगों ने तेज धमाके जैसी आवाज सुनी तो वह दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद उन्हें पता चला कि कोई प्लेन उड़ते हुए नीचे आ गिरा है। जहां प्लेन क्रैश हुआ वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास घेराबंदी की।
वायुसेना की टीम भी मौके पर
हादसे के बाद प्लेन क्रैश के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं प्लेन क्रैश के बाद वायुसेना की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फाइटर प्लेन ने कहां से उड़ान भरी थी। प्लेन उड़ान के दौरान अचानक कैसे हादसे का शिकार हुआ? इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन शुरवाती तौर पर यह माना जा रहा है कि, प्लेन के सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के बाद प्लेन आउट ऑफ कंट्रोल हुआ होगा। जिससे वह नीचे गिर गया। हादसे का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। हादसे की गहन जांच की जाएगी।