IAF Jaguar Fighter Jet Crash: भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी

Indian Air Force Jaguar Fighter Jet Crash Near Churu Rajasthan

Indian Air Force Jaguar Fighter Jet Crash Near Churu Rajasthan

IAF Jaguar Fighter Jet Crash: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के साथ बड़ा हादसा हुआ है। राजस्थान के चुरू जिले में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। चूरू के रतनगढ़ इलाके के पास यह हादसा हुआ। फाइटर प्लेन यहां एक सुनसान जगह पर आसमान से गिरा। प्लेन क्रैश में एक पायलट की जान जाने की दुखद खबर सामने आ रही है। हालांकि, अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। फिलहाल इस हादसे में इलाके का कोई व्यक्ति हताहत या घायल नहीं हुआ है।

गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी

प्लेन क्रैश होकर नीचे जमीन पर जब गिरा तो प्लेन के चीथड़े-चीथड़े हो गए। प्लेन में धमाके के साथ भीषण आग लग गई। वहीं इस हादसे के बाद जब आसपास के लोगों ने तेज धमाके जैसी आवाज सुनी तो वह दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद उन्हें पता चला कि कोई प्लेन उड़ते हुए नीचे आ गिरा है। जहां प्लेन क्रैश हुआ वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास घेराबंदी की।

 

वायुसेना की टीम भी मौके पर

हादसे के बाद प्लेन क्रैश के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं प्लेन क्रैश के बाद वायुसेना की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फाइटर प्लेन ने कहां से उड़ान भरी थी। प्लेन उड़ान के दौरान अचानक कैसे हादसे का शिकार हुआ? इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन शुरवाती तौर पर यह माना जा रहा है कि, प्लेन के सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के बाद प्लेन आउट ऑफ कंट्रोल हुआ होगा। जिससे वह नीचे गिर गया। हादसे का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। हादसे की गहन जांच की जाएगी।