जेजेपी युवा पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन: दिग्विजय चौटाला के साथ जेजेपी युवा कार्यकारिणी बीकानेर रवाना
- By Gaurav --
- Sunday, 14 Dec, 2025
Two-day training camp organized for JJP youth officials:
जुलाना रैली की सफलता के बाद जननायक जनता पार्टी ने संगठन मजबूती पर जोर दिया है। इस दिशा में जेजेपी के युवा पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। रविवार को जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला युवा प्रदेश कार्यकारिणी के साथ राजस्थान के बीकानेर रवाना हुए। जेजेपी द्वारा यहां 14 और 15 दिसंबर को आयोजित इस युवा प्रशिक्षण शिविर में संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर विस्तृत मंथन किया जाएगा।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की युवा टीम संगठन की अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से संगठन मजबूती के मूल मंत्र दिए जाएंगे। दिग्विजय ने कहा कि युवाओं से जुड़े अनेक मुद्दों पर भी गंभीरता चर्चा की जाएगी ताकि आने वाले समय में फील्ड में उतरकर युवाओं की आवाज मजबूती बुलंद की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण शिविर के उपरांत युवा जेजेपी अपने युवा योद्धा सम्मेलन कार्यक्रमों को दोबारा शुरू करने जा रही है। दिग्विजय ने कहा कि 28 दिसंबर को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि महेंद्रगढ़ और तीन जनवरी को भिवानी में युवा योद्धा सम्मेलन किए जाएंगे। इससे पहले सिरसा, कैथल, फरीदाबाद में सफल कार्यक्रमों का आयोजन युवा जेजेपी ने किया था