Anil Vij strongly attacks Congress over 'Vote Chor Gaddi Chhod' rally: अनिल विज का 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार: 'वोट चोर गद्दी छोड़' की 13वीं कर रही कांग्रेस

अनिल विज का 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार: 'वोट चोर गद्दी छोड़' की 13वीं कर रही कांग्रेस

undefined

Anil Vij strongly attacks Congress over 'Vote Chor Gaddi Chhod' rally:

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस द्वारा दिल्ली की जा रही 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली पर कड़ा प्रहार करते हुए कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लंबे समय से पहले से स्यापा कर रही थी और आज यह 'वोट चोर गद्दी छोड़'  की 13वीं कर रही हैं।

इस बारे में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से देश में जहां-जहां चुनाव हुए हैं कांग्रेस पार्टी हारती आ रही है। कांग्रेस अपनी को लेकर कभी इवीएम पर सवाल उठाती हैं तथा अब यह वोट चोरी की बात कर रही हैं, जबकि कांग्रेस वाले जनता के सामने यह आज तक स्पष्ट नहीं कर सके कि वोट चोरी कैसे हुई। 

उन्होंने कहा कि जिन मतदाता सूचियां पर हम चुनाव लड़कर जीते हैं वही मतदाता सूचियां कांग्रेस के उम्मीदवारों के पास भी थी और अगर यह मतदाता सूचियां गलत थी तो जहां-जहां से कांग्रेस के विधायक जीते हैं पहले उनका इस्तीफा लेते, फिर दिल्ली में जाकर रैली करते।